जम्मू कश्मीर के राजौरी में शिविर के अंदर सेना का जवान मृत पाया गया
By भाषा | Updated: August 8, 2021 22:41 IST2021-08-08T22:41:01+5:302021-08-08T22:41:01+5:30

जम्मू कश्मीर के राजौरी में शिविर के अंदर सेना का जवान मृत पाया गया
जम्मू, आठ अगस्त जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में रविवार को एक शिविर के भीतर 24 वर्षीय एक सैनिक मृत पाया गया। रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना की जांच के लिए ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ के आदेश दे दिए गए हैं। प्रवक्ता ने कहा, “राजौरी गैरिसन में आठ अगस्त 2021 को रात लगभग आठ बजे, सेना का 24 वर्षीय एक जवान रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत पाया गया। घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।”
प्रवक्ता ने कहा कि संबंधित पुलिस थाने को घटना की सूचना दे दी गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।