थल सेना प्रमुख नरवणे ने कोहिमा अनाथालय के नए परिसर का उद्घाटन किया

By भाषा | Published: November 25, 2020 11:14 PM2020-11-25T23:14:25+5:302020-11-25T23:14:25+5:30

Army Chief Narwane inaugurates new campus of Kohima Orphanage | थल सेना प्रमुख नरवणे ने कोहिमा अनाथालय के नए परिसर का उद्घाटन किया

थल सेना प्रमुख नरवणे ने कोहिमा अनाथालय के नए परिसर का उद्घाटन किया

कोहिमा/नयी दिल्ली, 25 नवंबर पूर्वोत्तर के दौरे के दौरान थल सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने नगालैंड के कोहिमा में एक अनाथालय के नए आवासीय परिसर का उद्घाटन किया। रक्षा मंत्रालय ने इस बारे में बताया ।

कोहिमा में एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि इलाके में कई अनाथालयों के संचालन में मदद करने वाली असम राइफल्स इस अनाथालय का संचालन करेगी।

अनाथालय में 26 बच्चियों समेत 95 बच्चे हैं और यह नगालैंड की राजधानी से करीब आठ किलोमीटर की दूरी पर राष्ट्रीय राजमार्ग-29 के किनारे स्थित है। जापुतो अंगामी ने 1973 में इसकी स्थापना की थी और अब उनकी बेटी नेबानू अंगामी इसकी देखरेख का काम करती हैं।

तीन दिवसीय दौरे के दौरान थल सेना प्रमुख ने सीमावर्ती क्षेत्रों समेत असम, नगालैंड, मणिपुर और अरूणाचल प्रदेश में संचालन तैयारियों की समीक्षा की। नरवणे नगालैंड और मणिपुर में सेना और असम राइफल्स के कार्यालयों में भी गए। दौरे के समापन के बाद थल सेना प्रमुख दिल्ली रवाना हो गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Army Chief Narwane inaugurates new campus of Kohima Orphanage

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे