भारत कोरोना महामारी से लड़ रहा है और पाकिस्तान केवल आतंकवाद एक्सपोर्ट करने में बिजी है: सेना अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान, देखें Video

By पल्लवी कुमारी | Published: April 17, 2020 01:47 PM2020-04-17T13:47:58+5:302020-04-17T13:47:58+5:30

जम्मू -कश्मीर में पाकिस्तान ने पुंछ जिले के कस्बा और किरनी सेक्टरों में आज सुबह (17 अप्रैल) को लगभग 11 बजे सीजफायर का उल्लंघन किया। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की।

Army Chief General MM Naravane says India fighting COVID-19 globally, Pakistan busy exporting terror: | भारत कोरोना महामारी से लड़ रहा है और पाकिस्तान केवल आतंकवाद एक्सपोर्ट करने में बिजी है: सेना अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान, देखें Video

Army Chief General MM Naravane (File Photo)

Highlightsजम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में शुक्रवार को दो आतंकवादी मारे गए। जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से LOC पर कई बार सीजफायर का उल्लघंन किया है। 

नई दिल्ली: सेना अध्यक्ष जनरल एम.एम. नरवाने  ने कहा है कि जब दुनिया और भारत कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहा है और अपने पड़ोसियों की मदद कर रहा है, लोगों को दवा दे रहा है तो ऐसे वक्त में पाकिस्तान केवल आतंकवाद एक्सपोर्ट कर रहा है।  सेना अध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे यह बयान वीडियो जारी कर कहा है। एम.एम. नरवाने ने कोरोना वायरस पर अपडेट देते हुए कहा है कि अब तक भारतीय सेना में केवल 8 पॉजिटिव केस हैं, जिनमें से 2 डॉक्टर और 1 नर्सिंग असिस्टेंट हैं।  लद्दाख में एक मामला था, अब वह पूरी तरह से ठीक हो गया है, उसने ड्यूटी ज्वाइन कर ली है। 

सेना अध्यक्ष जनरल एम.एम. नरवाने ने कहा है, हम इस वक्त कोरोना से लड़ रहे हैं बाकी दुनिया के देश भी ऐसा ही कर रहे हैं, एक-दूसरे को मेडिकल हेल्प दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान सिर्फ आतंकवाद एक्सपोर्ट करने में बिजी है।

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी मुठभेड़ के बाद दौरा करने गए सेना अध्यक्ष जनरल एम.एम. नरवाने ने कहा कि ये बहुत दुख की बात है कि हमें कोरोना से लड़ाई भी लड़नी है और पड़ोसी देशों की ओर से हो रही परेशानियों को भी देखना है। 

उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे समय में जब पूरी दुनिया और भारत इस महामारी के खतरे से जूझ रहे हैं, हमारा पड़ोसी हमारे लिए लगातार मुसीबत बढ़ा रहा है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से LOC पर कई बार सीजफायर का उल्लघंन किया है। 

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादियों की मौत

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में शुक्रवार को दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर में शोपियां के दायरू इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद शुक्रवार की सुबह में इलाके को घेर लिया और तलाश अभियान शुरू किया।

उन्होंने बताया कि इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दीं जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। अभी उनकी पहचान नहीं हुई है और न ही यह पता चला है कि वे किस समूह से जुड़े हुए थे। मुठभेड़ अभी चल रही है।

Web Title: Army Chief General MM Naravane says India fighting COVID-19 globally, Pakistan busy exporting terror:

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे