थल सेना प्रमुख ने लद्दाख के डेमचक में चीनी घुसपैठ पर जवाब देते हुए मीडिया से कहा कि हमने इस मामले में पहले ही आधिकारिक बयान दे दिया है, लेकिन आप लोगों को भरोसा ही नहीं होता.
आपको हमारे बयान पर भरोसा नहीं होता और इसके कारण हमें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है.
उन्होंने कहा कि चीनी आते हैं और वास्तविक नियंत्रण की उनकी कथित रेखा पर गश्त करते हैं, जिसके बाद हम उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं. हम वास्तविक नियंत्रण की हमारी रेखा तक पहुंचने का प्रयास करते हैं और पहुंचते भी हैं.
इसके पहले भी एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनरल बिपिन रावत ने चीनी घुसपैठ की ख़बरों को खारिज कर दिया था.