Armed Force Flag Day: जानिए आजादी के बाद से हर साल क्यों मनाया जाता है ये दिन

By मेघना वर्मा | Published: December 7, 2018 09:19 AM2018-12-07T09:19:09+5:302018-12-07T09:27:55+5:30

 देश भर में बहुत सी जगहों पर जवानों के लिए तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है।

Armed Force Flag Day: history of Armed Force Flag Day in hindi and why we celebrate | Armed Force Flag Day: जानिए आजादी के बाद से हर साल क्यों मनाया जाता है ये दिन

Armed Force Flag Day: जानिए आजादी के बाद से हर साल क्यों मनाया जाता है ये दिन

देश भर में सात दिसंबर का दिन भारतीय सेनाओं के लिए बेहद खास है। सात दिसंबर को हर साल  Armed Force Flag Day मनाया जाता है। इस सशस्त्र सेना झंडा दिवस को आजादी के बाद से ही लगातार मनाया जा रहा है। आइए आपको बताते हैं कब और कैसे हुई इसकी शुरूआत और क्यों मनाते हैं सशस्त्र सेना झंडा दिवस। 

जवनों और नाविकों को किया जाता है याद



 

आजाद भारत के बाद सबसे पहले 1949 में इस सशस्त्र सेना झंडा दिवस को मनाया गया था। इस दिन को मनाने का उद्देश्य ये था कि सेनाओं को उनका सम्मान दिया जा सके। हर साल मनाए जाने वाले इस दिन में जवानों के एयरमैन और नाविकों को याद किया जाता है जिन्होंने देश त्याग के लिए अपने प्राण गंवा दिए। 



 

फंड की होती है व्यवस्था



 

इस दिन में उन सभी जवानों और उनके परिवार के कल्याण और मदद के लिए फंड की व्यवस्था का जाती है।  देश भर में बहुत सी जगहों पर जवानों के लिए तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है। इस दिन को मनाने का यही उद्देश्य भी है कि उन जवानों के घर और परिवार के कल्याण के लिए कुछ किया जाए जिन्होंने देश की रक्षा करते-करते अपने प्राण गंवा दिए हैं। 

आजादी के बाद गठित हुई थी कमेटी



 

आजादी के बाद सरकार के सामने सैनिकों के रख-रखाव के लिए जरूरी पैसों की कमी और उनसे जुड़ी कई समस्या थी। इसके लिए अगस्त 28 1949 को तत्कालीन रक्षा मंत्री ने एक कमेटी बनाई। इस कमेटी ने ही सात दिसंबर को झंडा दिवस मनाने का सुझाव दिया। बस तभी से शुरू हुयी झंडा दिवस मनाने की परंपरा। इस दिन लोग छोटे-छोटे झंडों को देकर फंड इकट्ठा करते हैं।  

English summary :
December 7th across the country is very special for the Indian Army. Every year on December 7, the Armed Force Flag Day is celebrated. The Armed Forces Flag Day is being celebrated continuously since independence.


Web Title: Armed Force Flag Day: history of Armed Force Flag Day in hindi and why we celebrate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे