पीएलएफआई का एरिया कमांडर चाईबासा में गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 23, 2021 20:41 IST2021-12-23T20:41:47+5:302021-12-23T20:41:47+5:30

Area Commander of PLFI arrested in Chaibasa | पीएलएफआई का एरिया कमांडर चाईबासा में गिरफ्तार

पीएलएफआई का एरिया कमांडर चाईबासा में गिरफ्तार

चाईबासा, 23 दिसंबर झारखंड के चाईबासा जिले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट आफ इंडिया (पीएलएफआई) के ‘एरिया कमांडर’ बंधना टोपनो को हथियार एवं गोलाबारूद के साथ सोगा पहाड़ी के जंगल से धर दबोचा।

पुलिस सूत्रों ने इस गिरफ्तारी की सूचना देते हुए बताया कि यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की गयी। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में नक्सल कमांडर के साथ उसके कुछ साथियों का भी पीछा किया गया लेकिन वे मौके से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सल कमांडर के खिलाफ अनेक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली के पास से पुलिस ने एक राइफल, गोलियां तथा अन्य गोलाबारूद बरामद किये। उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह सुरक्षा बलों के साथ हुई एक मुठभेड़ में वह बच निकला था लेकिन उसका साथी कमांडर मंगरा लुगुन मारा गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Area Commander of PLFI arrested in Chaibasa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे