पंचायत राज संस्थाओं को बकाया राशि हस्तांतरित करने को मंजूरी

By भाषा | Updated: December 17, 2020 21:53 IST2020-12-17T21:53:59+5:302020-12-17T21:53:59+5:30

Approval for transfer of arrears to Panchayat Raj Institutions | पंचायत राज संस्थाओं को बकाया राशि हस्तांतरित करने को मंजूरी

पंचायत राज संस्थाओं को बकाया राशि हस्तांतरित करने को मंजूरी

जयपुर, 17 दिसंबर राजस्थान सरकार ने पंचायतीराज संस्थाओं तथा नगरीय निकायों को बकाया 3105.65 करोड़ रुपए हस्तांतरित करने को मंजूरी दी है।

एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पांचवें राज्य वित्त आयोग की अनुशंसा के अनुरूप 2015 से 2020 की अवधि के लिए पंचायतीराज संस्थाओं तथा नगरीय निकायों को बकाया 3105.65 करोड़ रुपए हस्तांतरित करने को मंजूरी दी है।

मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई है कि इस स्वीकृति से ये नगरीय निकाय एवं पंचायतीराज संस्थाएं अपने-अपने क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति दे सकेंगी।

बयान के अनुसार मुख्यमंत्री गहलोत राज्य सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरे होने के मौके पर शुक्रवार की सुबह साढ़े 11 बजे 10,805 करोड़ रुपये के 1374 कार्यों, योजनाओं तथा परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Approval for transfer of arrears to Panchayat Raj Institutions

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे