कैलिफोर्निया में बुजुर्ग सिख से मारपीट का मामला: शिरोमणि अध्यक्ष ने कहा- अमेरिकी सरकार दे दोषियों को सजा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: August 10, 2018 09:57 AM2018-08-10T09:57:46+5:302018-08-10T09:57:46+5:30

अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक बुजुर्ग सिख पर हुए हमले के बाद सिख समुदाय में डर का माहौल है।

Appeal to our Govt to take up this matter with US authorities and ensure punishment for culprits: GS Longewal | कैलिफोर्निया में बुजुर्ग सिख से मारपीट का मामला: शिरोमणि अध्यक्ष ने कहा- अमेरिकी सरकार दे दोषियों को सजा

कैलिफोर्निया में बुजुर्ग सिख से मारपीट का मामला: शिरोमणि अध्यक्ष ने कहा- अमेरिकी सरकार दे दोषियों को सजा

कैलिफोर्निया, 10 अगस्त: अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक बुजुर्ग सिख पर हुए हमले के बाद सिख समुदाय में डर का माहौल है। सोमवार को मंटेका में साहिब सिंह नट (71) पर हमले के संबंध में बुधवार को दो किशोरों को गिरफ्तार किया गया। इन किशोरों की उम्र 16 और 18 साल है।

मंटेका पुलिस का कहना है कि यह घटना यहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में नट पार्क में टहलते दिख रहे हैं कि तभी दो लोग वहां पहुंचते हैं और उन्हें लात-घूसों से पीटते हैं और उन पर थूकते हैं।

अब इस मामले परशिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष जीएस लॉन्गेवाल ने कहा है कि कैलिफोर्निया में एक 71 वर्षीय बुजुर्ग और निर्दोष व्यक्ति पर नस्लीय हमला होना एक दुखद घटना है। हमारी सरकार से अपील है कि इस मामले में अमेरिकी सरकार के अधिकारियों से बात करे और दोषियों की सजा सुनिश्चित कराए।


जानें क्या है मामला

एक निगरानी कैमरे में नजर आ रहा है कि साहिब सिंह नट कैलिफोर्निया के मंटेका में तड़के एक सड़क के किनारे टहल रहे हैं। उसी समय दो व्यक्ति विपरीत दिशा से उनकी तरफ आए। दृश्य में नजर आ रहा है कि नट दोनों लोगों को देख कर रुक जाते हैं और दोनों लोग उनसे बातचीत करने लगते है। इसके बाद सिंह आगे बढ़ जाते हैं लेकिन वे लगातार उनका पीछा करते हैं और उनसे बात करते हैं। कुछ देर की नोंकझोंक के बाद काले रंग का हुड पहने एक व्यक्ति ने अचानक उनके पेट में लात मारी और बुजुर्ग व्यक्ति सड़क पर गिर गये और उनकी पगड़ी खुल गयी।

उन्होंने खड़ा होने और खुद का बचाव करने का प्रयास किया लेकिन व्यक्ति ने फिर से उनके पेट में लात मारी। नट सड़क पर गिर गये जिसके बाद हमला करने वाला व्यक्ति उनके पास आया और उनका चेहरा छूने लगा और उन पर थूक दिया। इसके बाद वे नट को सड़क पर पड़ा छोड़कर चले गये। कैलिफोर्निया में एक सप्ताह के भीतर एक सिख व्यक्ति पर यह दूसरा हमला है। 31 जुलाई को 50 वर्षीय सुरजीत महली पर हमला किया गया था।

हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: Appeal to our Govt to take up this matter with US authorities and ensure punishment for culprits: GS Longewal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे