अपना दल छानबे और स्वार सीट पर ठोकेगी दावा! 10 मई को वोट डाले जाएंगे और 13 मई को रिजल्ट आएगा

By राजेंद्र कुमार | Published: April 9, 2023 06:40 PM2023-04-09T18:40:38+5:302023-04-09T18:42:47+5:30

छानबे सीट पर बीजेपी गठबंधन से अपना दल एस के राहुल कोल विधायक थे, जिनका बीते साल निधन हुआ था। जिसके बाद अब इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। जबकि स्वार सीट से जीत अब्दुल्ला आजम की सदस्यता खत्म होने के कारण वहाँ चुनाव हो रहा है।

Apna Dal will contest bypolls on Chanbe and Swar seats Votes will be cast on May 10 and result will come on May 13 | अपना दल छानबे और स्वार सीट पर ठोकेगी दावा! 10 मई को वोट डाले जाएंगे और 13 मई को रिजल्ट आएगा

अपना दल यूपी की छानबे और स्वार सीट पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी में

Highlightsयूपी की स्वार और छानबे विधानसभा सीट पर मतदान होना हैदोनों ही सीटों पर नामांकन इसी हफ्ते शुरू होगा10 मई को वोट डाले जाएंगे और 13 मई को रिजल्ट आएगा

लखनऊ: एक महीने बाद उत्तर प्रदेश (यूपी) की स्वार और छानबे विधानसभा सीट पर मतदान होना हैं। उपचुनाव के लिए दोनों ही सीटों पर नामांकन इसी हफ्ते शुरू होगा। ऐसे में अब अपना दल (एस) ने इन दोनों ही सीटों पर अपना दावा ठोकने की तैयारी कर ली है। बीते विधानसभा चुनावों में ये दोनों सीटें एनडीए के घटक दल अपना दल (एस) के कोटे में थी। छानबे सीट से अपना दल (एस) के प्रत्याशी की जीत हुई थी, जबकि स्वार सीट से आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने अपना दल एस के प्रत्याशी को हराया था। अब इन दोनों ही सीटों पर अपना दल एस अपने प्रत्याशी खड़ा करने की तैयारी में हैं। परंतु अभी तक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इन सीटों पर अपना दल एस को प्रत्याशी खड़ा करने के लिए अपनी रजामंदी नहीं दी है। ऐसे में अब इस मामले में केंद्रीय नेतृत्व फैसला लेगा।

यूपी में स्वार और छानबे विधानसभा पर होने वाला उपचुनाव सपा और अपना दल (एस) के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर 13 अप्रैल से नामांकन शुरू होगा और 17 अप्रैल तक नामांकन होगा। जबकि अगले महीने 10 मई को वोट डाले जाएंगे और 13 मई को रिजल्ट आएगा। छानबे सीट पर बीजेपी गठबंधन से अपना दल एस के राहुल कोल विधायक थे, जिनका बीते साल निधन हुआ था। जिसके बाद अब इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। जबकि स्वार सीट से जीत अब्दुल्ला आजम की सदस्यता खत्म होने के कारण वहाँ चुनाव हो रहा है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस इस चुनाव में अपने प्रत्याशी नहीं खड़ा करेगी। जबकि भाजपा चाहती है कि रामपुर सीट जीतने के बाद स्वार सीट पर भी उसका ही प्रत्याशी चुनाव लड़े। इसलिए अभी तक उसने अपना दल (एस) से साथ इन दोनों सीटों पर प्रत्याशी खड़ा करने को लेकर विचार विमर्श नहीं किया है।

यूपी के भाजपा नेताओं की इस मंशा को समझते हुए अपना दल (एस) के नेताओं में स्वार सीट से पार्टी के दिवंगत विधायक राहुल प्रकाश कोल की पत्नी या उनके परिवार के किसी सदस्य को चुनाव मैदान में उतारने की सोची है। इसके अलावा स्वार सीट से बीते चुनाव में हारे हैदर अली खान को फिर से प्रत्याशी बनाने की चर्चा है। वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी (सपा) ने भी  इन दोनों सीटों पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को लेकर विचार-विमर्श शुरू कर दिया है। सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट के उपचुनाव पर भी मंत्रणा की है। इस सीट पर सपा में उम्मीदवार के नाम को लेकर भी शनिवार को मंथन हुआ है। पार्टी नेताओं के अनुसार, छानबे सीट पर उपचुनाव के लिए पूर्व विधायक कालीचरण, मिर्जापुर के जिला अध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी और कीर्ति कोल समेत कई नामों पर अखिलेश यादव ने चर्चा की है।

जल्दी ही अखिलेश यादव मिर्जापुर के नेताओं के साथ चुनाव की तैयारी पर चर्चा करने के बाद चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर देंगे। माना जा रहा है कि मिर्जापुर के वर्तमान जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी को ही सपा छानवे सीट से चुनाव लड़ाएगी। जबकि रामपुर की स्वार सीट से सपा का प्रत्याशी कौन होगा इसका फैसला पार्टी के सीनियर नेता आजम खान पर छोड़ा गया है। अखिलेश का दावा है कि इन दोनों सीटों पर सपा अपने प्रत्याशी जिताकर योगी सरकार को झटका देगी।

Web Title: Apna Dal will contest bypolls on Chanbe and Swar seats Votes will be cast on May 10 and result will come on May 13

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे