AP Express 22416: आंध्रप्रदेश एक्सप्रेस के 4 डिब्बों में भीषण आग, बाल-बाल बचे यात्री, 37 डिप्टी कलेक्टर थे सवार

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: May 21, 2018 01:12 PM2018-05-21T13:12:13+5:302018-05-21T13:30:12+5:30

आंध्रप्रदेश एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22416 के चार डिब्बों में भीषण आग की खबर है। घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर के पास बिरलानगर स्टेशन के पास की है। ये ट्रेन विशाखापट्टनम से नई दिल्ली जा रही थी लेकिन बीच रास्त में उसके डिब्बों में अचानक आग लग गई। 

AP Rajdhani Express 22410 Fire breaks out in 4 coaches at Birlanagar station Gwalior | AP Express 22416: आंध्रप्रदेश एक्सप्रेस के 4 डिब्बों में भीषण आग, बाल-बाल बचे यात्री, 37 डिप्टी कलेक्टर थे सवार

AP Express 22416 Fire breaks out in 4 coaches at Birlanagar station Gwalior

नई दिल्ली/ग्वालियर, 21 मई। आंध्रप्रदेश एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 22416 के चार डिब्बों में भीषण आग की खबर है। घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर के पास बिरलानगर स्टेशन के पास की है। ये ट्रेन विशाखापट्टनम से नई दिल्ली जा रही थी लेकिन बीच रास्त में उसके डिब्बों में अचानक आग लग गई। हांलाकि अब तक आग के कारणों के पता नहीं चल पाया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस ट्रेन के कोच नंबर बी6 और बी7 को आग से भारी नुकसान हुआ है। आस-पास के अन्य कोच पर भी इसका बुरा असर हुआ है।

यह ट्रेन निज्जामुद्दीन रेलवे स्टेशन से विशाखापट्टनम जा रही थी, लेकिन ग्वालियर के पास इसमें आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और फायर बिग्रेड सहित राहत दल मौके पर पहुंच चुके हैं। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। यह ट्रेन शाम को भोपाल पहुंचती है।  इस हादसे की वजह से इस रूट पर चलने वाली अन्य ट्रेनों को रोक दिया गया है। 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रेन नंबर 22416 एपी एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से निज्जमुद्दीन स्टेशन से  विशाखापट्टनम के लिए रवाना हुई थी। करीब 12.00 बजे ग्वालियर से दो किलोमीटर दूर बिरला नगर स्टेशन के पास इसके कोच नंबर बी-6 और बी-7 में अचानक आग लग गई। ट्रेन को तत्काल रोक दिया गया और कोच में सवार सभी यात्रियों को फौरन उतारा गया। खबर यह भी है कि इस ट्रेन में 37 डिप्टी कलेक्टर भी सवार थे जो ट्रेंनिग से वापस लौट रहे थे।

ग्वालियर से संवाददाता मुकेश मिश्रा की रिपोर्ट

Web Title: AP Rajdhani Express 22410 Fire breaks out in 4 coaches at Birlanagar station Gwalior

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे