मुंबईः महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार से शुक्रवार को मुलाकात की और उन्हें मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाझे से जुड़े मामले सहित कई मुद्दों पर जानकारी दी।
दोनों नेताओं के बीच यह बैठक करीब दो घंटे तक चली। देशमुख ने कहा, कहा कि एनआईए और राज्य की आतंकवाद निरोधक स्क्वाड (एटीएस) मामले की जांच कर रही है और राज्य सरकार एनआईए को सहयोग कर रही है। पवार ने कहा हमें नहीं लगता कि वाझे की गिरफ्तारी से राज्य सरकार पर असर पड़ेगा।
गृह मंत्री ने कहा कि कई उद्योग नागपुर में इंटरनेशन कार्गो हब एंड एयरपोर्ट एमआईएचएएन ने अपनी इकाई स्थापित करने के इच्छुक हैं और राकांपा प्रमुख के साथ बैठक इस संबंध में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय से सहयोग मांगने के बारे में थी।
अंबानी विस्फोटक कार मामला: एनआईए अधिकारियों ने मुंबई पुलिस आयुक्त से की मुलाकात
उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटकों से लदी कार पाए जाने के मामले की छानबीन कर रहे एनआईए के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने यहां शुक्रवार को मुंबई पुलिस आयुक्त से मुलाकात की। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के अधिकारी पुलिस महानिरीक्षक अनिल शुक्ला और पुलिस अधीक्षक विक्रम खलाते ने मुंबई पुलिस के नवनियुक्त आयुक्त हेमंत नगराले से दोपहर में मुलाकात की। अधिकारी ने कहा कि संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मिलिंद भारंबे और पुलिस उपायुक्त (अपराध) अकबर पठान भी बैठक के दौरान उपस्थित थे।
एनआईए अधिकारियों ने करीब 30 मिनट तक पुलिस आयुक्त कार्यालय में बैठक की। परमबीर सिंह को हटाकर नगराले को मुंबई पुलिस का आयुक्त नियुक्त किए जाने के दो दिन बाद एनआईए के वरिष्ठ अधिकारियों ने पहली बार आयुक्त कार्यालय में बैठक की। एनआईए ने इस मामले में पिछले सप्ताह सहायक पुलिस निरीक्षक वाझे को गिरफ्तार किया था और पांच लग्जरी कारें जब्त की थीं।
परमबीर सिंह का तबादला: भाजपा नेता ने कहा विरोधाभासों से भरी है उद्धव सरकार
महाराष्ट्र के भाजपा नेता प्रवीन दारेकर ने शुक्रवार को कहा कि उद्धव ठाकरे की सरकार ‘‘विरोधाभासों’’ से भरी हुई है और सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाझे की गिरफ्तारी तथा मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के तबादले के बारे में घटक दल अलग-अलग बात कर रहे हैं।
उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के बाहर विस्फोटकों से लदा वाहन मिलने की घटना के सिलसिले में एनआईए ने वाजे को गिरफ्तार किया था। बुधवार को पुलिस आयुक्त सिंह का तबादला होम गार्ड में कर दिया गया। दारेकर ने कहा, ‘‘यह सरकार विरोधाभासों से भरी हुई है।
शिवसेना नेता संजय राउत ने दावा किया कि राज्य में सबकुछ ठीक है। हालांकि राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि कुछ गंभीर गलतियां हुईं जिसके परिणामस्वरूप सिंह का तबादला हुआ।’’ विधान परिषद में विपक्ष के नेता दारेकर ने कहा कि राज्य के गृह विभाग का मुखिया होने के नाते देशमुख का बयान महत्वपूर्ण है, उन्होंने पूछा कि राउत किसे और क्यों बचाना चाह रहे हैं।
शिवसेना ने सिंह का बचाव करते हुए कहा था कि उनका तबादला हो गया है तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह अपराधी हैं। उसने आरोप लगाया था कि ‘‘दिल्ली में एक विशेष लॉबी’’ है जो उनसे नाराज है क्योंकि उनके कार्यकाल के दौरान ही टीआरपी घोटाला सामने आया था।