लाइव न्यूज़ :

एंटीलिया केसः शरद पवार से मिले गृह मंत्री अनिल देशमुख, सचिन वाझे मामले की दी जानकारी

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: March 19, 2021 20:24 IST

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बृहस्पतिवार को कहा था, ‘परमबीर सिंह का तबादला प्रशासनिक नहीं था। एनआईए और एटीएस की जांच के जरिए कुछ चीजें सामने आयी हैं।’

Open in App
ठळक मुद्देमुंबई के पूर्व पुलिस प्रमुख (सिंह) के कुछ सहकर्मियों ने कुछ गंभीर गलतियां की थी।वे माफ नहीं की जा सकने वाली गलतियां थी। इसलिए उनका तबादला किया गया।जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

मुंबईः महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार से शुक्रवार को मुलाकात की और उन्हें मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाझे से जुड़े मामले सहित कई मुद्दों पर जानकारी दी।

दोनों नेताओं के बीच यह बैठक करीब दो घंटे तक चली। देशमुख ने कहा, कहा कि एनआईए और राज्य की आतंकवाद निरोधक स्क्वाड (एटीएस) मामले की जांच कर रही है और राज्य सरकार एनआईए को सहयोग कर रही है। पवार ने कहा हमें नहीं लगता कि वाझे की गिरफ्तारी से राज्य सरकार पर असर पड़ेगा।

गृह मंत्री ने कहा कि कई उद्योग नागपुर में इंटरनेशन कार्गो हब एंड एयरपोर्ट एमआईएचएएन ने अपनी इकाई स्थापित करने के इच्छुक हैं और राकांपा प्रमुख के साथ बैठक इस संबंध में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय से सहयोग मांगने के बारे में थी।

अंबानी विस्फोटक कार मामला: एनआईए अधिकारियों ने मुंबई पुलिस आयुक्त से की मुलाकात

उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटकों से लदी कार पाए जाने के मामले की छानबीन कर रहे एनआईए के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने यहां शुक्रवार को मुंबई पुलिस आयुक्त से मुलाकात की। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के अधिकारी पुलिस महानिरीक्षक अनिल शुक्ला और पुलिस अधीक्षक विक्रम खलाते ने मुंबई पुलिस के नवनियुक्त आयुक्त हेमंत नगराले से दोपहर में मुलाकात की। अधिकारी ने कहा कि संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मिलिंद भारंबे और पुलिस उपायुक्त (अपराध) अकबर पठान भी बैठक के दौरान उपस्थित थे।

एनआईए अधिकारियों ने करीब 30 मिनट तक पुलिस आयुक्त कार्यालय में बैठक की। परमबीर सिंह को हटाकर नगराले को मुंबई पुलिस का आयुक्त नियुक्त किए जाने के दो दिन बाद एनआईए के वरिष्ठ अधिकारियों ने पहली बार आयुक्त कार्यालय में बैठक की। एनआईए ने इस मामले में पिछले सप्ताह सहायक पुलिस निरीक्षक वाझे को गिरफ्तार किया था और पांच लग्जरी कारें जब्त की थीं।

परमबीर सिंह का तबादला: भाजपा नेता ने कहा विरोधाभासों से भरी है उद्धव सरकार

 महाराष्ट्र के भाजपा नेता प्रवीन दारेकर ने शुक्रवार को कहा कि उद्धव ठाकरे की सरकार ‘‘विरोधाभासों’’ से भरी हुई है और सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाझे की गिरफ्तारी तथा मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के तबादले के बारे में घटक दल अलग-अलग बात कर रहे हैं।

उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के बाहर विस्फोटकों से लदा वाहन मिलने की घटना के सिलसिले में एनआईए ने वाजे को गिरफ्तार किया था। बुधवार को पुलिस आयुक्त सिंह का तबादला होम गार्ड में कर दिया गया। दारेकर ने कहा, ‘‘यह सरकार विरोधाभासों से भरी हुई है।

शिवसेना नेता संजय राउत ने दावा किया कि राज्य में सबकुछ ठीक है। हालांकि राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि कुछ गंभीर गलतियां हुईं जिसके परिणामस्वरूप सिंह का तबादला हुआ।’’ विधान परिषद में विपक्ष के नेता दारेकर ने कहा कि राज्य के गृह विभाग का मुखिया होने के नाते देशमुख का बयान महत्वपूर्ण है, उन्होंने पूछा कि राउत किसे और क्यों बचाना चाह रहे हैं।

शिवसेना ने सिंह का बचाव करते हुए कहा था कि उनका तबादला हो गया है तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह अपराधी हैं। उसने आरोप लगाया था कि ‘‘दिल्ली में एक विशेष लॉबी’’ है जो उनसे नाराज है क्योंकि उनके कार्यकाल के दौरान ही टीआरपी घोटाला सामने आया था।

टॅग्स :सचिन वाझेमुंबई पुलिसशरद पवारउद्धव ठाकरे सरकारभारतीय जनता पार्टीमुकेश अंबानी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव 2025ः 246 नगरपालिका परिषद और 42 नगर पंचायत पर 2 दिसंबर को मतदान, 3 दिसंबर को मतगणना, 1.07 करोड़ मतदाता और 13,355 मतदान केंद्र

ज़रा हटकेVIDEO: शख्स को बचाने के लिए नाले में उतरा मुंबई पुलिस का जवान, वीडियो देख तारीफ करते नहीं थक रहे यूजर्स

भारतमहाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव 2025ः शरद और राहुल को छोड़ राज ठाकरे आवास ‘शिवतीर्थ’ पहुंचे उद्धव, बीएमसी, पुणे और नासिक में गठजोड़ कर लड़ेंगे

क्राइम अलर्टपैगंबर मोहम्मद का ‘वंशज’ बताकर व्यक्ति ने मुंबई में दो महिलाओं से 11 लाख रुपये ठगे

क्राइम अलर्टफरवरी 2025 में शादी, महाराष्ट्र की मंत्री पंकजा मुंडे के निजी सहायक अनंत गर्जे की पत्नी गौरी पाल्वे घर में फंदे से लटकी, प्रताड़ित और परेशान करने का आरोप

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित