भारत प्रत्यर्पण हो सकता है मेहूल चोकसी, एंटीगुआ और बारबूडा कर रहे हैं विचार

By भाषा | Published: October 19, 2018 06:04 AM2018-10-19T06:04:29+5:302018-10-19T06:04:29+5:30

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पिछले महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73 वें सत्र से इतर एंटीगुआ और बारबूडा के विदेश मंत्री ई पी चेट ग्रीन से मुलाकात की थी और चोकसी के प्रत्यर्पण का मुद्दा उठाया था।

Antigua and Barbuda hears India's request over extradition of Choksi | भारत प्रत्यर्पण हो सकता है मेहूल चोकसी, एंटीगुआ और बारबूडा कर रहे हैं विचार

मेहूल चौकसी की फाइल फोटो

विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए अनुरोध पर एंटीगुआ और बारबूडा द्वारा विचार किया जा रहा है।

विदेश मंत्रालय के प्रवकता रवीश कुमार ने ब्रीफिंग में एक सवाल के जवाब में कहा, "मेरे पास जो जानकारी है, सीबीआई और ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के प्रत्यर्पण अनुरोध पर उनके द्वारा (एंटीगुआ और बारबूडा के अधिकारियों) विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि विचार के बाद वे भारत को अपनी प्रतिक्रिया देंगे।’’ 

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पिछले महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73 वें सत्र से इतर एंटीगुआ और बारबूडा के विदेश मंत्री ई पी चेट ग्रीन से मुलाकात की थी और चोकसी के प्रत्यर्पण का मुद्दा उठाया था।

फरार कारोबारी नीरव मोदी के बारे में पूछे गए एक प्रश्न पर कुमार ने कहा कि नीरव मोदी के मामले में सीबीआई और ईडी के प्रत्यर्पण अनुरोध ब्रिटेन के पास लंबित हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘अनुरोधों पर विचार किया जा रहा है।" उन्होंने कहा, "हम इस मामले को आगे बढ़ाने और आर्थिक अपराधियों को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।" 

Web Title: Antigua and Barbuda hears India's request over extradition of Choksi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे