कश्मीर: सेना का सर्च ऑपरेशन अभी जारी, सुबह से दो आतंकी हो चुके हैं ढेर

By स्वाति सिंह | Published: June 14, 2018 05:26 PM2018-06-14T17:26:03+5:302018-06-14T17:26:03+5:30

खबरों की मानें तो अभी तक दो आतंकियों के मरने की खबर है। सुरक्षा बलों ने आसपास के सभी इलाकों को घेर लिया है।

Anti-terror operations underway in Pulwama and Bandipora's Jammu and kashmir | कश्मीर: सेना का सर्च ऑपरेशन अभी जारी, सुबह से दो आतंकी हो चुके हैं ढेर

कश्मीर: सेना का सर्च ऑपरेशन अभी जारी, सुबह से दो आतंकी हो चुके हैं ढेर

जम्मू, 14 मई: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और बांदीपोरा जिले में गुरुवार को भारतीय सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच अभी तक मुठभेड़ चल रहा है। खबरों की मानें तो अभी तक दो आतंकियों के मरने की खबर है। सुरक्षा बलों ने आसपास के सभी इलाकों को घेर लिया है। इसके साथ ही वह अन्य छिपे हुए आतंकियों की खोज में हैं। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के हौसले बुलंद हैं और वे लगातार भारतीय सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं। 

पहली घटना बांदीपोरा की है। जहां पनार के जंगलों में आतंकवादियों की गोलीबारी से सेना का एक जवान शहीद हो गया। वहीं, सेना ने आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है, जिसके चलते दो आतंकी मार गिराए हैं। खबरों के अनुसार, सेना ने पनार के जंगलों में आतंकवादियों के खात्में के लिए ऑपरेशन चलाया हुआ है और लगातार आतंकवादियों की ओर से फायरिंग की जा रही है, जिसका सुरक्षाबल जमकर जवाब दे रहे हैं। 

ये भी पढ़ें: गर्मी में ठंडी और ठंड में में छूटते हैं पसीने, इस शख्स को हुई ऐसी बीमारी जो डॉक्टरों के समझ से भी है परे

इधर, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने देर रात एक पुलिस ऑफिसर और एक स्थानीय नागरिक का अपहपण कर लिया है। बताया जा रहा है कि आंतकियों ने अंधेरा का फायदा उठाकर इस घटना को अंजाम दिया। वहीं, स्थानीय पुलिस क्षेत्र में अगवा किए गए लोगों को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है, जबकि आतंकियों के हमले से एक पुलिसकर्मी और उनसी एक बहन घायल भी हो गई है। 
खबर के अनुसार आतंकियों ने बुधवार रात लगभग 11 बजे पुलवामा से मो। इश्क अहमद नामक एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) को उनके घर के बाहर से अगवा कर लिया। वहीं, अभी तक जिस स्थानीय को अगवा किया है उसकी पहचान नहीं की जा सकी है। राज्य पुलिस इलाके में बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चला रही है। कुछ अज्ञात आतंकियों ने बुधवार रात करीब सवा आठ बजे काठो हलां मोहल्ले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसपीओ रईस अहमद लोन पर जानलेवा हमला किया था, जिसके बाद से उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। 

ये भी पढ़ें: दिल्लीः रविवार तक सभी निर्माण कार्यों पर रोक, प्रदूषण नियंत्रण के लिए एलजी ने लिए ये बड़े फैसले

आतंकियों के हमले में एसपीओ की बहन को भी गोली लगी है, जिन्हें इलाज के लिए शोपियां के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। आतंकियों ने शोपियां में इस हमले से कुछ घंटों पहले ही दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में भी एक पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड हमला किया था। फिलहाल अगवा पुलिसकर्मी और स्थानीय की खोज में पुलिस जुट गई है।
 

Web Title: Anti-terror operations underway in Pulwama and Bandipora's Jammu and kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे