जींद के सरकारी अस्पताल से चोरी कोविड रोधी टीके की खेप बरामद

By भाषा | Published: April 22, 2021 08:42 PM2021-04-22T20:42:59+5:302021-04-22T20:42:59+5:30

Anti-Kovid Vaccine Consignment Found in Jind's Government Hospital | जींद के सरकारी अस्पताल से चोरी कोविड रोधी टीके की खेप बरामद

जींद के सरकारी अस्पताल से चोरी कोविड रोधी टीके की खेप बरामद

जींद, 22 अप्रैल जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल के पीपी सेंटर से बीती रात ताला तोड़कर चोरी किये गए कोविड-19 रोधी टीकों की 1710 खुराक की खेप बृहस्पतिवार शाम नाटकीय ढंग से सिविल लाइन थाने पहुंच गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सिविल लाइन थाना पुलिस के मुताबिक शाम करीब पांच बजे बाइक सवार एक व्यक्ति थाने के बाहर चाय की दुकान पर टीकों की 1710 खुराक से भरा थैला दुकानदार के पास यह कहकर छोड़ गया कि उसमें मुंशी (थाने के कर्मी) का खाना है। पुलिस के मुताबिक थैले के अंदर एक पर्ची भी मिली है जिस पर लिखा था “सॉरी पता नहीं था कोरोना की दवाई है।”

पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) ओपी नरवाल ने बताया कि सामान्य अस्पताल के पीपी सेंटर से चोरी हुई टीकों की खुराक की खेप कोई व्यक्ति शाम को थाने के बाहर एक दुकान पर दे गया, फिलहाल मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।

थाना पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बाइक सवार का सुराग लगाने की कोशिश कर रही है। पीपी सेंटर से गायब हुई फाइलों का हालांकि अब तक कोई सुराग नहीं लगा है।

गौरतलब है कि सिविल अस्पताल के पीपी सेंटर में बुधवार शाम को टीकाकरण शिविरों से बची हुई टीके की 1710 खुराक फ्रिज में रखी गई थीं। इनमें कोविशील्ड की 1270 खुराक और कोवैक्सीन की 440 खुराक शामिल थीं। बुधवार की रात चोरों ने पीपी सेंटर का ताला तोड़ कर फ्रिज में रखी टीके की खुराक और दूसरे कमरे में रखी 'इंक्वायरी फाइल' चोरी कर ली गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Anti-Kovid Vaccine Consignment Found in Jind's Government Hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे