लाइव न्यूज़ :

भारत विरोधी तत्व देश की प्रतिष्ठा कम करने की साजिश का हिस्सा : भाजपा

By भाषा | Updated: July 19, 2021 00:52 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 18 जुलाई भारतीय जनता पार्टी ने एक न्यूज पोर्टल को कथित संदिग्ध विदेशी धन प्राप्त होने की खबरों पर रविवार को दावा किया कि ‘‘भारत विरोधी’’ तत्व का विदेशी ताकतों के साथ गठजोड़, देश की प्रतिष्ठा कम करने और मोदी सरकार को निशाना बनाने की साजिश का हिस्सा हैं।

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने संवाददाता सम्मेलन में ‘न्यूजक्लिक’ पोर्टल की प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जांच के बारे में मीडिया में आई खबरों का जिक्र किया और कहा कि उसे 9.59 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) तथा संदिग्ध उद्देश्यों के लिए 28.46 करोड़ रुपये और प्राप्त हुए।

न्यूज़क्लिक के प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ ने एक बयान में कहा कि पोर्टल के ख़िलाफ़ बदनाम करने का एक अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय की चल रही उस जांच को लेकर की गयी चुनिंदा लीक, जिसे पहले ही अदालत के सामने चुनौती मिली हुई है, उसकी ख़ुद की जांच और उस कार्यप्रणाली में निहित कमज़ोरी को दर्शाता है, जिसे अदालत में ले जाया जाएगा।

पात्रा ने आरोप लगाया कि यह धन भीमा कोरेगांव मामले में आरोपी गौतम नवलखा सहित विभिन्न लोगों को पहुंचाया गया। उन्होंने दावा किया कि यह भारत विरोधी भावना भड़काने, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहने और विदेशी ताकतों के लिए दुष्प्रचार करने की कीमत थी।

उन्होंने दावा किया, ‘‘भारत विरोधी ताकतें विदेशी ताकतों के साथ मिल कर यह कर रही हैं।’’ पात्रा ने आरोप लगाया कि पोर्टल ने भारत की प्रतिष्ठा कम करने के लिए एक मीडिया हाउस का चोला ओढ़ा।’’

भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि भारत के मुख्य धारा के कुछ नेता और विदेशी ताकतें तथा इस तरह के कुछ पोर्टल सुनियोजित तरीके से एक गिरोह के रूप में काम कर रहे हैं।

पात्रा ने दावा किया कि जब कभी देश में कोई अच्छी चीज होती है, चाहे वह कोविड टीकाकरण नीति हो या सेंट्रल विस्टा परियोजना हो, कुछ लोग इसे निशाना बनाते हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि ये घटनाएं भारत की प्रतिष्ठा कम करने के लिए इस तरह के अभियानों के पीछे विदेशों से धन प्राप्त होने और विदेशी साचिश की भूमिका को उजागर करते हैं।

पात्रा ने कहा कि सेंट्रल विस्टा परियोजना को अदालतों से सहमति मिल गई है लेकिन कुछ लोग भारत की प्रतिष्ठा कम करने में अब तक लगे हुए हैं।

पुरकायस्थ ने कहा कि न्यूज़क्लिक में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश किया गया है और उसके द्वारा किये गए ‘सिंडिकेशन’ के लिए फीस सामान्य बैंकिंग प्रणालियों के ज़रिये प्राप्त हुई है।

उन्होंने कहा, ‘‘न्यूज़क्लिक को जो राशि प्राप्त हुई है, उसका दोनों ही तरह, यानी अमेरिका के प्रतिष्ठित संस्थाओं और फ़ाउंडेशनों तथा भारत और अमेरिका में इस तरह के लेनदेन को नियंत्रित करने वाले नियमों और विनियमों के अनुसार भारत के अधिकारियों के सामने रख दिया गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि मामला पहले से ही अदालतों में है, लिहाज़ा न्यूज़क्लिक यह नहीं मानता कि मीडिया ट्रायल में उसे भाग लेना चाहिए। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सत्तारूढ़ दल भाजपा भी इस तरह के बेबुनियाद आरोपों को हवा देना मुनासिब समझता है।’’

उन्होंने कहा कि पोर्टल इन मामलों पर उचित कानूनी कार्रवाई शुरू करने का अधिकार सुरक्षित रखता है। उन्होंने कहा न्यूज़क्लिक अपने पत्रकारिता के कर्तव्यों का पालन करना जारी रखेगा, जैसा कि वह करता रहा है और इन हमलों के सामने नहीं झुकेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Flight Cancellations: इंडिगो संकट, 7वें दिन 400 फ्लाइट कैंसिल, हालात से लाचार हजारों पैसेंजर, देखिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई एयरपोर्ट हाल, वीडियो

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए

भारतबिहार विधानसभा चुनावः 243 में से 202 सीट पर जीत, सभी 30 NDA सांसदों से मिलेंगे पीएम मोदी, राजनीतिक दिशा, विकास रणनीति और केंद्र-राज्य समन्वय पर चर्चा

क्रिकेटInternational League T20, 2025-26: रोवमैन पॉवेल की धमाकेदार पारी, 52 गेंद, 96 रन, 8 चौका और 4 छक्का, अबूधाबी नाइट राइडर्स को 83 रन से मात

क्रिकेटकैसे हर सीरीज में एक-दूसरे को मजबूत कर रहे रोहित और कोहली?, 2027 विश्व कप पर नजर?, 2025 में रन बनाने में पहले और दूसरे स्थान पर ROKO

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: 6 दिन में 2000 से अधिक फ्लाइट कैंसिल, दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइज़री जारी की, एयरपोर्ट जाने से पहले लेटेस्ट स्टेटस चेक कर लें

भारतनागपुर विधानमंडल शीतकालीन सत्रः 8000 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात, पक्ष-विपक्ष में इन मुद्दों पर टकराव

भारतदिल्ली-एनसीआर में जहरीले स्मॉग की चादर, कई इलाकों में एयर क्वालिटी बहुत खराब, देखिए लिस्ट

भारतSIR Registered: एसआईआर पर राजनीतिक विवाद थमने के नहीं दिख रहे आसार

भारतसिकुड़ता नागपुर विधानसभा सत्र और भंग होतीं अपेक्षाएं!