मध्यप्रदेश में 10, 17, 24 नवम्बर और चार दिसम्बर को कोविड रोधी टीकाकरण महाअभियान
By भाषा | Updated: November 5, 2021 18:07 IST2021-11-05T18:07:36+5:302021-11-05T18:07:36+5:30

मध्यप्रदेश में 10, 17, 24 नवम्बर और चार दिसम्बर को कोविड रोधी टीकाकरण महाअभियान
भोपाल, पांच नवंबर मध्यप्रदेश में 10, 17, 24 नवम्बर और 4 दिसम्बर को कोविड रोधी टीकाकरण महाअभियान संचालित किया जायेगा, ताकि शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को दिसम्बर माह के अंत तक यह टीका लगाया जा सके। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया, ‘‘प्रदेश के शत-प्रतिशत लक्षित व्यक्तियों को दिसम्बर माह के अंत तक कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक लगाने के लिये रणनीति बनाई गई है। इसके लिए सप्ताह के सातों दिन कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र पर टीकाकरण किया जा रहा है और कोरोना रोधी टीकाकरण महाअभियान 10, 17, 24 नवम्बर और 4 दिसम्बर को संचालित किया जायेगा।’’
उन्होंने कहा कि कोरोना रोधी टीके की प्रथम खुराक से शेष रहे लोगों और दूसरी खुराक से शेष रहे लोगों को चिन्हित कर उन्हें टीकाकरण केन्द्र तक पहुंचाने और उनका टीकाकरण सुनिश्चित कराने के लिये सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कोरोना रोधी टीकाकरण के लिये किये गये नवाचारों को देखते हुए शत-प्रतिशत व्यक्तियों का टीकाकरण करवाने में कारगर नवाचार और रणनीति को अपनाने के लिये भी कहा गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।