अंशु प्रकाश मारपीट मामला: आप विधायक अमानतुल्ला को हाईकोर्ट से मिली जमानत

By स्वाति सिंह | Published: March 12, 2018 11:47 AM2018-03-12T11:47:13+5:302018-03-12T11:51:30+5:30

दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ की गई बदसलूकी मामले में बुधवार(21 फरवरी ) को आरोपी अमानतुल्ला खान को जामिया नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। 

Anshu Praksh assault case: Delhi High Court grants bail to aam aadmi party MLA Amanatullah Khan | अंशु प्रकाश मारपीट मामला: आप विधायक अमानतुल्ला को हाईकोर्ट से मिली जमानत

अंशु प्रकाश मारपीट मामला: आप विधायक अमानतुल्ला को हाईकोर्ट से मिली जमानत

नई दिल्ली, 12 मार्च: मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट मामले में सोमवार को आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान को हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। इससे पहले मामले में फंसे विधायक प्रकाश जारवाल को कोर्ट से पहले ही जमानत मिल चुकी है। दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ की गई बदसलूकी मामले में बुधवार(21 फरवरी ) को आरोपी अमानतुल्ला खान को जामिया नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। 

अंशु प्रकाश मारपीट मामला: दिल्ली सीएम बोले-केजरीवाल जिद्दी हो सकता है, हिंसक नहीं



बता दें कि दिल्ला सचिव अंशु प्रकाश ने आप विधायकों पर आरोप लगाया था कि सोमवार रात सीएम आवास पर बैठक के दौरान आप विधायक अमानतुल्ला खान और अन्य ने उन पर हमला किया था। अंशु प्रकाश ने इसकी शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने विधायक प्रकाश जरवाल और अमानतुल्ला खान को गिरफ्तार कर लिया। इनके खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 186, 353, 323, 342, 504, 506 (2) और 120 बी व 34 के तहत केस दर्ज हुआ है।  

अंशु प्रकाश मारपीट मामला: आप विधायक प्रवीण कुमार से लगभग 5 घंटे तक पूछताछ

क्या है पूरा मामला? 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ आम आदमी पार्टी (आप) के कुछ विधायकों ने हाथापाई की थी।  एएनआई के मुताबिक अंशु प्रकाश ने बताया था 'सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने आप विधायकों ने बदसलूकी की।' इसके बाद आईएएस एसोसिएशन ने मामले को लेकर बैठक बुलाई थी। इस मामले के बाद एसोसिएशन ने आप विधायकों की गिरफ्तारी की मांग की थी।इस घटना के बाद मुख्य सचिव ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस में शिकायत दी, जिसके बाद ओखला विधायक अमानतुल्ला समेत अन्य विधायकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इस मामले में पुलिस ने प्रकाश जारवााल को हिरासत में लिया है।

Web Title: Anshu Praksh assault case: Delhi High Court grants bail to aam aadmi party MLA Amanatullah Khan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे