बांधवगढ़ नेशनल पार्क में एक और बाघ की मौत, छह महीने में 11 बाघों की मौत

By मुकेश मिश्रा | Published: September 20, 2023 02:26 PM2023-09-20T14:26:50+5:302023-09-20T14:29:59+5:30

जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ टाइगर रिसर्व में बुधवार को फिर एक बाघ का शव क्षतविक्षत अवस्था मे मिला है। बाघ का शव पार्क के गश्ती दल को ताला कोर परिक्षेत्र अंतर्गत आरएफ 339 धन्यवाद तिराहा पर मिला।

Another tiger dies in Bandhavgarh National Park 11 tigers dead in six months | बांधवगढ़ नेशनल पार्क में एक और बाघ की मौत, छह महीने में 11 बाघों की मौत

बांधवगढ़ नेशनल पार्क में एक और बाघ की मौत, छह महीने में 11 बाघों की मौत

Highlightsजिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ टाइगर रिसर्व में बुधवार को फिर एक बाघ का शव क्षतविक्षत अवस्था मे मिला है।बाघ का शव पार्क के गश्ती दल को  ताला कोर परिक्षेत्र अंतर्गत आरएफ 339 धन्यवाद तिराहा पर मिला।प्रथम दृष्टया किसी अन्य बाघ से लड़ाई में इसकी मौत होना प्रतीत होता है।

उमरिया: जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ टाइगर रिसर्व में बुधवार को फिर एक बाघ का शव क्षतविक्षत अवस्था मे मिला है। बाघ का शव पार्क के गश्ती दल को  ताला कोर परिक्षेत्र अंतर्गत आरएफ 339 धन्यवाद तिराहा पर मिला। तत्काल प्रबंधन के उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई और घटना स्थल को सील करते हुए स्निफर डॉग और मेटल डिटेक्टर से मौके का परीक्षण कराया गया है।

आरओ पतौर रंजन सिंह परिहार ने बताया है कि बाघ के शरीर मे गंभीर घाव के निशान हैं गर्दन टूटी हुई है। प्रथम दृष्टया किसी अन्य बाघ से लड़ाई में इसकी मौत होना प्रतीत होता है। मृत बाघ नर है और उम्र तकरीबन सात से आठ वर्ष के आसपास है।

छह माह में अब तक 11 बाघों की मौत

एमपी को टाइगर स्टेट का दर्जा दिलाने वाले बांधवगढ टाइगर रिसर्व में मार्च 2023 के बाद अब तक 11 बाघों की मौत अलग-अलग कारणों से हो चुकी है, जो गंभीर चिंता का विषय है। पार्क के उच्च अधिकारी बांधवगढ में बढ़ी बाघों की संख्या को इसकी मुख्य वजह बताते हैं। जबकि वन्य जीव विशेषज्ञ इस मामले में उच्च स्तरीय सूक्षम जांच की मांग कर रहे हैं।

मौके पर पंहुचे उच्च अधिकारी

क्षेत्र संचालक, उप वन मण्डलाधिकारी और एमपीटीएसएफ के अधिकारियो द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया, एनटीसीए द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार कार्यवाही की जा रही है।

Web Title: Another tiger dies in Bandhavgarh National Park 11 tigers dead in six months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Indiaभारत