पलक्कड़ (केरल), 23 नवंबर केरल के पलक्कड़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक कार्यकर्ता की हत्या की जांच कर रही पुलिस ने मंगलवार को इस मामले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के एक और पदाधिकारी को गिरफ्तार किया। इस मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया गया पीएफआई पदाधिकारी, जिले के माम्बरम में 15 नवंबर को हुई आरएसएस कार्यकर्ता एस संजीत की हत्या में सीधे तौर पर शामिल था।
गिरफ्तार किये गए व्यक्तियों की पहचान उजागर नहीं की गई है क्योंकि पुलिस जांच दल आरोपियों की पहचान परेड करवाना चाहता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।