तालिबान का समर्थन करने के आरोप में असम में एक और व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Published: August 23, 2021 09:22 PM2021-08-23T21:22:28+5:302021-08-23T21:22:28+5:30

Another person arrested in Assam for supporting Taliban | तालिबान का समर्थन करने के आरोप में असम में एक और व्यक्ति गिरफ्तार

तालिबान का समर्थन करने के आरोप में असम में एक और व्यक्ति गिरफ्तार

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे का कथित रूप से सोशल मीडिया पर समर्थन करने के आरोप में असम में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिसके साथ ही राज्य में इस संबंध में गिरफ्तार किए जाने वाले लोगों की कुल संख्या 16 हो गई है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुवाहाटी के जोराबत इलाके में टायर की दुकान में काम करने वाले व्यक्ति को तालिबान के समर्थन में फेसबुक पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।असम पुलिस के एक कांस्टेबल, जमीयत उलेमा-ए-हिंद की राज्य इकाई के एक वरिष्ठ नेता, मेडिकल के छात्र और एक पत्रकार सहित पंद्रह लोगों को 20 और 21 अगस्त को विभिन्न जिलों से गिरफ्तार किया जा चुका है। इन सब पर अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे का समर्थन करने का आरोप है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (निवारण) अधिनियम, आईटी अधिनियम और सीआरपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Another person arrested in Assam for supporting Taliban

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे