'पत्रकार' के खिलाफ जबरन वसूली का एक और मामला दर्ज

By भाषा | Updated: August 6, 2021 20:13 IST2021-08-06T20:13:05+5:302021-08-06T20:13:05+5:30

Another case of extortion registered against 'journalist' | 'पत्रकार' के खिलाफ जबरन वसूली का एक और मामला दर्ज

'पत्रकार' के खिलाफ जबरन वसूली का एक और मामला दर्ज

ठाणे, छह अगस्त ठाणे शहर की पुलिस ने कथित तौर पर एक पत्रकार होने का दावा करके सरकारी अधिकारियों और व्यापारियों को निशाना बनाने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ शुक्रवार जबरन वसूली का एक नया मामला दर्ज किया।

पिछले महीने ठाणे नगर थाने में आईपीएस अधिकारी परम बीर सिंह और 25 अन्य के खिलाफ कथित रूप से जबरन वसूली के लिए दर्ज प्राथमिकी में उसका नाम भी शामिल था।

बाद में कपूरबावड़ी थाने में दर्ज एक अन्य मामले में भी उसे आरोपी के रूप में नामजद किया गया था। उसके खिलाफ शुक्रवार को शहर के नौपाड़ा थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 384 के तहत जबरन वसूली का नया तीसरा मामला दर्ज किया गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

उन्होंने कहा कि ताजा मामले में शिकायत ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के एक अधिकारी ने दर्ज कराई है।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने उससे 10 लाख रुपये की मांग की थी और पैसे न देने पर बदनाम करने की धमकी दी थी।

उन्होंने पुलिस को बताया कि इस साल जुलाई में शिकायतकर्ता ने आरोपी को कथित तौर पर एक लाख रुपये का भुगतान किया ताकि उसे और प्रताड़ित न किया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Another case of extortion registered against 'journalist'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे