बहुचर्चित सोना चोरी मामले में एक और गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 21, 2021 22:34 IST2021-06-21T22:34:08+5:302021-06-21T22:34:08+5:30

Another arrested in the famous gold theft case | बहुचर्चित सोना चोरी मामले में एक और गिरफ्तार

बहुचर्चित सोना चोरी मामले में एक और गिरफ्तार

नोएडा, 21 जून नोएडा के बहुचर्चित सोना चोरी मामले में पुलिस ने सोमवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से एक लाख रुपए नकद, सोने की दो अंगूठी तथा सोने की एक चेन बरामद की गयी। आरोपी प्रदीप कार चालक है।

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राजेश एस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने ही इस घटना के मुख्य आरोपी गोपाल को सूचना दी थी, कि सिल्वर सिटी स्थित एक फ्लैट में करोड़ों रुपए का काला धन व सोना छुपा कर रखा गया है। उन्होंने बताया कि कार चालक ने पुलिस को बताया कि वह गोपाल के माध्यम से पांडेय परिवार के काले धन पर सरकारी विभाग से छापा डलवा कर इनाम के रूप में मोटी रकम हासिल करना चाह रहा था। लेकिन गोपाल ने अपने साथियों के संग मिलकर वहां चोरी की तथा करोड़ों रुपए का काला धन व सोना वहां से ले गए।

उन्होंने बताया कि प्रदीप को चोरी के हिस्से से काफी रकम मिली थी। उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान कार चालक प्रदीप ने कई और अहम जानकारियां दी है जिसके आधार पर काले धन के मालिक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Another arrested in the famous gold theft case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे