ग्रेजुएट एमएलए से ज्यादा कमाते हैं अनपढ़ विधायक, जानें कितना कमा रहे हैं आपके नेता

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: September 19, 2018 10:16 AM2018-09-19T10:16:35+5:302018-09-19T10:39:24+5:30

एडीआर (एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म) ने हाल ही में विधायकों की आय को पेश करने वाली एक रिपोर्ट पेश की है। इसके मुताबिक देश का हर विधायक औसतन 24.59 लाख रुपये सालाना कमाता है।

annual income age and profession of mlas according to adr report | ग्रेजुएट एमएलए से ज्यादा कमाते हैं अनपढ़ विधायक, जानें कितना कमा रहे हैं आपके नेता

फाइल फोटो

नई दिल्ली, 19 सितंबर: विधायकों की आय को लेकर रिपोर्ट हाल ही में पेश की गई है ये रिपोर्ट खासा चौंकाने वाली कही जा सकती है। एक आम आदमी की आय के औसतन करीब 22 गुना ज्यादा एक विधायक कमाता है।  एडीआर(एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म) ने हाल ही में विधायकों की आय को पेश करने वाली एक रिपोर्ट पेश की है। इसके मुताबिक देश का हर विधायक औसतन 24.59 लाख रुपये सालाना कमाता है। वहीं, औसतन सालाना आय की बात की जाए तो विधायकों की ये आमदमी 24.59 लाख रुपये है। 

वहीं देश के पूर्वी क्षेत्र के 614 विधायकों की इनकम सबसे कम 8.5 लाख, जबकि दक्षिणी राज्यों के 711 विधायकों की सालाना कमाई 51.99 लाख रुपये है। खास बात ये है कि सबसे ज्यादा आमदमी वाले विधायकों की लिस्ट में कर्नाटक सबसे ऊपर है। खबर के अनुसार चुनाव सुधार के लिए काम करने वाले गैर सरकारी संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने रिपोर्ट में बताया है कि गुजरात के कुल 182 विधायकों में से 161 की औसत वार्षिक आय 18.80 लाख रुपये है।


सबसे अमीर और कम कमाई करने वालों विधायकों के राज्य

इस रिपोर्ट में देश के कुल 4086 में से 3145 विधायकों के हलफाने के आधार पर तैयार की गई है। जिसके बाद सामने आया है कि सबसे अमीर विधायकों की लिस्ट में बेंगलुरु ग्रामीण से विधायक एन. नागराजू टॉप पर हैं, वह सबसे अधिक 157 करोड़ रुपये कमाते हैं।वहीं, दूसरे नंबर पर मुंबई सिटी के विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा 34.66 करोड़ की कमाई करते हैं। वहीं, सबसे ज्यादा अमीर विधायक कर्नाटक में हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक में करीब 203 विधायकों की औसत सालाना आय 1 करोड़ 11 लाख रुपये है।  छत्तीसगढ़ एक ऐसा राज्य है जहां के विधायकों की औसत आय सबसे कम है। छत्तीसगढ़ के विधायकों की औसत सालाना आय देशभर में सबसे कम 5.4 लाख रुपये ही है।

अनपढ़ विधायक सबसे ज्यादा कमाते हैं

रिपोर्ट में जो बेहद चौंकाने वाला था वह है सबसे ज्यादा कम पढ़े-लिखे विधायकों की आय है। 5वीं से 12वीं क्लास तक पढ़े 33 फीसदी विधायकों की औसत सालाना आय 31.03 लाख रुपये है जबकि 63 फीसदी ग्रैजुएट और उससे ऊपर पढ़े विधायकों की आय 20.87 लाख रुपये है। वहीं, अनपढ़ों की बात की जाए तो  9.3 लाख रुपये सालाना इनकी कमाई है। गुजरात में 182 विधायकों में से 161 की औसत सालाना आय 18.80 लाख रुपये है। स्नातक किए हुए 63 विधायकों की औसत सालाना आय 14.37 लाख रुपये है।

महिला विधायकों की आय

इस रिपोर्ट में विधायकों में महिला और पुरूषों दोनों की आय को पेश किया गया है। इसके मुताबिक महिला विधायक पुरूषों से ज्यादा कमाई करती हैं। देश के पूर्वी क्षेत्र के 614 विधायकों की इनकम सबसे कम 8.5 लाख, जबकि दक्षिणी राज्यों के 711 विधायकों की सालाना कमाई 51.99 लाख रुपये है।

इस रिपोर्ट के मुताबिक देश के 25-50 साल आयु के 1,402 विधायकों की औसत सालाना आमदनी 18.25 लाख रुपये है जबकि 51-80 साल आयु वर्ग के 1,727 विधायकों की आय 29.32 लाख रुपये है। 81-90 आयु वर्ग के 11 विधायक की औसत सालाना आय सर्वाधिक 87.71 लाख रुपये है।

English summary :
The ADR (Association of Democratic Reforms) has recently published a report presenting the income of the legislators.Reports can be very surprising. MLA's income is 22 time higher than average man earning.


Web Title: annual income age and profession of mlas according to adr report

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे