पुलित्जर पुरस्कार 2020 के विजेताओं की घोषणा, जम्मू-कश्मीर के तीन फोटो पत्रकारों को किया गया सम्मानित

By भाषा | Published: May 5, 2020 12:52 PM2020-05-05T12:52:50+5:302020-05-05T12:53:22+5:30

एसोसिएट प्रेस (एपी) के तीन फोटो पत्रकार मुख्तार खान, यासीन डार और चन्नी आनंद कल रात पुलित्जर पुरस्कार हासलि करने वाले लोगों की सूची में शुमार हैं।

Announcement of the winners of Pulitzer Prize 2020, three photo journalists of Jammu and Kashmir were honored | पुलित्जर पुरस्कार 2020 के विजेताओं की घोषणा, जम्मू-कश्मीर के तीन फोटो पत्रकारों को किया गया सम्मानित

पुलित्जर पुरस्कार अमेरिका का एक प्रतिष्ठित पुरस्कार है, जिसे पत्रकारिता, साहित्य एवं संगीत रचना के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को दिया जाता है। 

Highlightsसोमवार को पुलित्जर पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा हो गई है।जम्मू-कश्मीर के तीन फोटो 2020 पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के तीन फोटो पत्रकारों को पिछले साल अगस्त में धारा 370 के अधिकतर प्रावधान हटाए जाने के बाद क्षेत्र में जारी बंद के दौरान सराहनीय काम करने के लिए 2020 पुलित्जर पुरस्कार में ‘फीचर फोटोग्राफी’ की श्रेणी में सम्मानित किया गया है।

एसोसिएट प्रेस (एपी) के तीन फोटो पत्रकार मुख्तार खान, यासीन डार और चन्नी आनंद कल रात पुलित्जर पुरस्कार हासलि करने वाले लोगों की सूची में शुमार हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘‘ जम्मू-कश्मीर में पत्रकारों के लिए यह साल मुश्किल रहा और पिछले 30 साल को देखते हुए यह कह पाना आसान नहीं है। यासिन डार, मुख्तार खान और चन्नी आनंद को प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए शुभकामनाएं। ’’

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने भी फोटो पत्रकारों को बधाई देते हुए कहा , ‘‘ अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान को गैरकानूनी तरीके से हटाए जाने के बाद कश्मीर में उत्पन्न हुए मानवीय संकट को तस्वीरों में उतारने के लिए यासिन डार, मुख्तार खान को बधाई। कमाल है कि हमारे पत्रकारों को विदेश में सम्मान मिल रहा है जबकि अपने ही घर में निर्दयी कानून के तहत उन्हें दंडित किया जाता है।’’

उन्होंने यह ट्वीट अपनी मां महबूबा के अकाउंट से किया। वरिष्ठ पत्रकार युसूफ जमील ने कहा कि जम्मू-कश्मीर सहित पूरे देश के पत्रकारों के लिए यह गर्व की बात है। 

क्या है पुलित्जर पुरस्कार

पुलित्जर पुरस्कार की शुरुआत 1917 में की गई थी। पुलित्जर पुरस्कार अमेरिका का एक प्रतिष्ठित पुरस्कार है, जिसे पत्रकारिता, साहित्य एवं संगीत रचना के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को दिया जाता है। 

Web Title: Announcement of the winners of Pulitzer Prize 2020, three photo journalists of Jammu and Kashmir were honored

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे