नि:शुल्क टीकाकरण की घोषणा जनभावनाओं की जीत: गहलोत

By भाषा | Updated: June 7, 2021 20:23 IST2021-06-07T20:23:25+5:302021-06-07T20:23:25+5:30

Announcement of free vaccination is victory of public sentiments: Gehlot | नि:शुल्क टीकाकरण की घोषणा जनभावनाओं की जीत: गहलोत

नि:शुल्क टीकाकरण की घोषणा जनभावनाओं की जीत: गहलोत

जयपुर, सात जून राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सभी के लिए कोरोना टीकाकरण नि:शुल्क किए जाने की घोषणा को जनभावनाओं की जीत बताया है।

गहलोत ने सोमवार शाम ट्वीट किया, ‘‘राजस्थान में कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए गए अभियान #स्पीक फॉर फ्री यूनिवर्सल वैक्सीनेशन में भाग लेने वाले सभी सांसद, विधायक, कांग्रेस कार्यकर्ताओं व आमजन को बधाई।’’

गहलोत ने आगे लिखा, ‘‘आपकी भावना के कारण आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 18+ सहित सभी देशवासियों के लिए निःशुल्क टीकाकरण की घोषणा करनी पड़ी। यह जनभावनाओं की जीत है।’’

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने सोमवार को कहा कि अब 18 से 44 साल आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिए भी राज्यों को टीका मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा और अगले दो सप्ताह में इससे जुड़े दिशा-निर्देश तय कर लिए जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Announcement of free vaccination is victory of public sentiments: Gehlot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे