संकट में फंसे लोगों के लिए विशेष वित्तीय पैकेज की घोषणा की जाए: कुमारस्वामी

By भाषा | Published: September 16, 2021 06:55 PM2021-09-16T18:55:12+5:302021-09-16T18:55:12+5:30

Announce a special financial package for those in distress: Kumaraswamy | संकट में फंसे लोगों के लिए विशेष वित्तीय पैकेज की घोषणा की जाए: कुमारस्वामी

संकट में फंसे लोगों के लिए विशेष वित्तीय पैकेज की घोषणा की जाए: कुमारस्वामी

बेंगलुरू, 16 सितंबर जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच डी कुमारस्वामी ने मूल्यवृद्धि को ‘सतत प्रक्रिया’ करार देते कर्नाटक सरकार से संकट में फंसे लोगों के लिए विशेष वित्तीय पैकेज और महंगाई से जूझ रहे आम लोगों को राहत देने की घोषणा करने की बृहस्पतिवार को मांग की।

उन्होंने सरकार से लोगों की सहायता के लिए पेट्रोल, डीजल और अन्य वस्तुओं पर उपकर और कर लगाने से एकत्र राजस्व का उपयोग करने के लिए कहा।

जद (एस) नेता ने कहा, '' मेरे अनुसार, मूल्य वृद्धि एक सतत प्रक्रिया है। आजादी के बाद से, कई मौकों पर सरकार की वित्तीय स्थिति में सुधार लाने और कार्यक्रमों को लागू करने के वास्ते धन जुटाने के लिए मूल्य वृद्धि अपरिहार्य रही है। चाहे जो भी पार्टी सत्ता में रही हो, यह स्वाभाविक है।''

विधानसभा में मूल्य वृद्धि पर बहस के दौरान हस्तक्षेप करते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि कीमतों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ विपक्षी दलों का विरोध करना भी लोकतंत्र में एक सतत प्रक्रिया है।

पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने अपने भाषण के दौरान आम आदमी, विशेष रूप से गरीब वर्ग के सामने आने वाली कठिनाइयों पर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि मूल्य वृद्धि और कोविड-19 महामारी इनके लिए दोहरी मार है।

उन्होंने राज्य सरकार से कहा कि वह गरीबों एवं संकटग्रस्त लोगों के लिए विशेष आर्थिक घोषणाएं कर देश के सामने मिसाल पेश करे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Announce a special financial package for those in distress: Kumaraswamy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे