बृहस्पतिवार को उप्र में 'अन्न महोत्सव' का आयोजन, मोदी लाभार्थियों से करेंगे संवाद

By भाषा | Updated: August 3, 2021 23:04 IST2021-08-03T23:04:29+5:302021-08-03T23:04:29+5:30

'Anna Mahotsav' will be organized in UP on Thursday, Modi will interact with the beneficiaries | बृहस्पतिवार को उप्र में 'अन्न महोत्सव' का आयोजन, मोदी लाभार्थियों से करेंगे संवाद

बृहस्पतिवार को उप्र में 'अन्न महोत्सव' का आयोजन, मोदी लाभार्थियों से करेंगे संवाद

लखनऊ/श्रावस्ती, तीन अगस्त उत्तर प्रदेश में आगामी पांच अगस्त, बृहस्पतिवार को ' अन्न महोत्सव' का आयोजन किया जाएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'गरीब कल्याण अन्न योजना' के तहत राज्‍य की कुछ चुनिंदा उचित दर दुकानों पर मौजूद लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे।

इस दिन राज्य की सभी उचित दर की दुकानों पर प्रधानमंत्री के भाषण का सीधा प्रसारण होगा। 'अन्न महोत्सव' आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने राज्यव्यापी अभियान शुरू किया है।

मंगलवार को मुख्‍यमंत्री ने इस सिलसिले में देवीपाटन मंडल का दौरा किया और श्रावस्ती में पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि ''केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी हर गरीब तक पहुंचे, इस मकसद से पांच अगस्त को प्रदेश सरकार 'अन्न उत्सव' के रूप में एक बड़ा आयोजन करने जा रही है जिसमें प्रदेश के करीब 80 लाख से एक करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री का मार्ग दर्शन मिलेगा। ’’

उन्‍होंने कहा कि प्रदेश की 80 हजार उचित दर की दुकानों पर कार्यक्रम आयोजित कर लाभार्थियों को दुकान से राशन ले जाने के अच्छे टिकाऊ बैग दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मंगलवार को देवीपाटन मंडल के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में इस बड़े आयोजन की तैयारी पर चर्चा की गयी है।

इस आयोजन के लिए जिलों में नोडल अधिकारी बनाए गए उच्चाधिकारियों को कार्यक्रम से एक दिन पूर्व ही पहुंचने के निर्देश दिये गये हैं। लखनऊ में समीक्षा बैठक के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों को पांच किलोग्राम खाद्यान्न प्रति व्यक्ति निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। उनके अनुसार उक्त योजना का लाभ प्रत्येक वास्तविक लाभार्थी को प्राप्त हो, इसके दृष्टिगत इस योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी नोडल अधिकारी अपने लिए आवंटित जिलों में चार अगस्त को पहुंच कर कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करेंगे और उनकी देखरेख में ही कार्यक्रम आयोजित कराया जाएगा। उनके अनुसार सभी नोडल अधिकारी पांच अगस्त को कार्यक्रम के समापन के बाद ही जिलों से प्रस्थान करेंगे। मुख्‍य सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री के उद्बोधन के सजीव प्रसारण के लिए उचित दर दुकानों पर टेलीविजन सेट स्थापित किये जाएंगे।

अपर खाद्य आयुक्त अनिल कुमार दुबे ने पिछले बृहस्पतिवार को बताया था कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत आगामी पांच अगस्त से राशन वितरण शुरू किया जाएगा और इसी दिन ‘अन्न महोत्सव‘ का आयोजन किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी इस सिलसिले में वाराणसी, गोरखपुर, मुरादाबाद, हमीरपुर, अयोध्या, बाराबंकी, शाहजहांपुर, कौशांबी, आगरा और बहराइच की चयनित उचित दर दुकानों पर उपस्थित लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे।

अपर आयुक्त ने बताया कि ‘अन्न महोत्सव‘ के दिन प्रत्येक उचित दर दुकान पर कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए कम से कम 100 लाभार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी, जिनमें कुछ ऐसे लाभार्थी भी होंगे, जो प्रथम बार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत राशन प्राप्त कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Anna Mahotsav' will be organized in UP on Thursday, Modi will interact with the beneficiaries

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे