झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अंजुमन इस्लामिया सह मदरसा कमेटी ने की लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की मांग

By एस पी सिन्हा | Updated: May 8, 2020 17:36 IST2020-05-08T17:36:59+5:302020-05-08T17:36:59+5:30

प्राप्त जानकारी के अनुसार कमेटी के अध्यक्ष मो. परवेज अली ने मुख्यमंत्री से गुजारिश किया है कि रमजान का महीना चल रहा है.

Anjuman Islamia cum Madrasa Committee demands extension of lockdown period amid Corona's growing transition in Jharkhand | झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अंजुमन इस्लामिया सह मदरसा कमेटी ने की लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की मांग

झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अंजुमन इस्लामिया सह मदरसा कमेटी ने की लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की मांग

रांची:झारखंड में कोरोना के बढते दहशत के बीच अभी से ही लॉकडाउन की अवधि बढाने की मांग उठने लगी है. अंजुमन इस्लामिया सह मदरसा कमेटी जामा मस्जिद दुमका ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर लॉकडाउन की अवधि 31 मई तक बढ़ाने की सिफारिश की है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार कमेटी के अध्यक्ष मो. परवेज अली ने मुख्यमंत्री से गुजारिश किया है कि रमजान का महीना चल रहा है. 25 मई को ईद होना तय माना जा रहा है. लॉकडाउन की अवधि पूरा होते ही बाजार में खरीददारी को लेकर भीड़ होने लगेगी. ऐसे में लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दिया जाये. 

साथ ही इस दौरान मार्केटिंग में भी कोई छूट नहीं दें, नहीं तो ईद की खरीददारी को लेकर बाजार में भारी भीड़ हो जाएगी. शहर से लेकर गांव तक के लोग बाजार में आ जाएंगे और शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो पाएगा. इसलिए कमेटी आग्रह करती है कि किसी भी परिस्थिति में किसी प्रकार की छूट नहीं दें. इसतरह से झारखंड में अभी से ही लॉकडाउन की अवधि बढाने की मांग जोर पकडने लगी है. 

वैसे झारखंड में अन्य राज्यों की तुलना में कोरोना संक्रमण की स्थिती ज्यादा भयावह नही है. अभी तक मात्र 132 लोगों में ही संक्रमण पाया गया है. हालांकि झारखंड में जांच की गति काफी धीमी भी है, जिसके चलते संक्रमितों की सही स्थिती का पता नही चल पा रहा है.
 

Web Title: Anjuman Islamia cum Madrasa Committee demands extension of lockdown period amid Corona's growing transition in Jharkhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे