ऋषभ पंत से मिलने पहुंचे अनिल कपूर और अनुपम खेर, क्रिकेटर के स्वास्थ्य को लेकर दिया अपडेट, लोगों से की ये अपील

By मनाली रस्तोगी | Published: December 31, 2022 09:43 AM2022-12-31T09:43:38+5:302022-12-31T09:45:04+5:30

बॉलीवुड एक्टर्स अनिल कपूर और अनुपम खेर क्रिकेटर ऋषभ पंत से मिलने देहरादून के मैक्स अस्पताल पहुंचे।

Anil Kapoor Anupam Kher Met Rishabh Pant At Max Hospital Dehradun | ऋषभ पंत से मिलने पहुंचे अनिल कपूर और अनुपम खेर, क्रिकेटर के स्वास्थ्य को लेकर दिया अपडेट, लोगों से की ये अपील

ऋषभ पंत से मिलने पहुंचे अनिल कपूर और अनुपम खेर, क्रिकेटर के स्वास्थ्य को लेकर दिया अपडेट, लोगों से की ये अपील

Highlightsक्रिकेटर ऋषभ पंत का शुक्रवार को एक्सीडेंट हो गया, जिसकी वजह से वो देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैंपंत अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए रूड़की जा रहे थेअनिल कपूर और अनुपम खेर ऋषभ पंत से मिलने देहरादून पहुंचे

देहरादून: भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत उस समय बाल-बाल बच गए जब उनकी लक्जरी कार ने शुक्रवार को तड़के दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद आग पकड़ ली। पंत अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए रूड़की जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि 25 वर्ष के पंत को सिर, पीठ और पैरों में चोट आई है, लेकिन उनकी हालत स्थिर है। दुर्घटना उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में सुबह करीब 5:30 बजे हुई।

फिलहाल, पंत देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज जारी है। इस बीच बॉलीवुड एक्टर्स अनिल कपूर और अनुपम खेर क्रिकेटर ऋषभ पंत से मिलने देहरादून के मैक्स अस्पताल पहुंचे। पंत से मिलने के बाद उन्होंने बताया, "हम उनसे और उनकी मां से मिले। वह स्थिर है। लोगों से उनके लिए दुआ करने की अपील की ताकि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।"

बताते चलें कि हरिद्वार पुलिस के सीनियर अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि पंत को झपकी आ गई थी और उनकी मर्सीडीज बेंज कार ने डिवाइडर से टकराने के बाद आग पकड़ ली। वहां से गुजर रही हरियाणा रोडवेज की एक बस के ड्राइवर और बाकी स्टाफ ने उन्हें जलती हुई कार से बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि हादसे में कार पूरी तरह से खाक हो गई। 

आपात ईकाई में पंत का इलाज करने वाले डॉक्टर सुशील नागर ने बताया है कि पंत को सिर पर और घुटने में चोटें आई हैं और इसकी आगे जांच करनी होगी। ऋषभ पंत के जल्द से जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शुक्रवार को कामना की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "जाने-माने क्रिकेटर ऋषभ पंत के हादसे से व्यथित हूं। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं।"

(भाषा इनपुट के साथ)

 

Web Title: Anil Kapoor Anupam Kher Met Rishabh Pant At Max Hospital Dehradun

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे