अनिल अंबानी ने महाकालेश्वर मंदिर में की पूजा, पुजारी से कहा- ईश्वर करे अस्पताल के 300 बेड खाली रहें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 17, 2023 06:33 PM2023-01-17T18:33:36+5:302023-01-17T18:35:18+5:30

अनिल अंबानी के साथ धर्मपत्नी टीना अंबानी एवं उघोगपति राजेश मेहता ने भी भगवान के गर्भगृह से दर्शन किए। पूजन अर्चन के लिए उन्होंने सोला धारण किया था।

Anil Ambani worshiped in the Mahakaleshwar temple, told the pujari - God bless the hospital's 300 beds | अनिल अंबानी ने महाकालेश्वर मंदिर में की पूजा, पुजारी से कहा- ईश्वर करे अस्पताल के 300 बेड खाली रहें

अनिल अंबानी ने महाकालेश्वर मंदिर में की पूजा, पुजारी से कहा- ईश्वर करे अस्पताल के 300 बेड खाली रहें

Highlights अनिल अंबानी ने इंदौर में अपने अस्पताल का किया शुभारंभउद्योगपति ने उज्जैन में भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन किएउन्होंने मंदिर में सभी के सुखी और स्वस्थ्य होन की कामना की

उज्जैन: इंदौर अपने अस्पताल के शुभारंभ अवसर पर आए देश के प्रतिष्ठित उघोगपति अनिल अंबानीउज्जैन में भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन के लिए आए थे। पं. आशीष पूजारी ने उन्हें भगवान के गर्भगृह में पूजन अर्चन करवाया। बातचीत के दौरान अनिल अंबानी ने पं. आशीष पुजारी को कहा कि उनकी मंशा है कि जो अस्पताल वे खोल रहे हैं उसके 300 बेड खाली रहें, सभी आरोग्य, सुखी और स्वस्थ रहें।

अनिल अंबानी के श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचने पर पं. आशीष पुजारी एवं उनके परिवार के लोगों ने मुलाकात करते हुए उन्हें पूर्व आगमन के समय के फोटो बताए। इसके बाद पंडित उन्हें गर्भगृह में दर्शन के लिए ले गए। अनिल अंबानी के साथ धर्मपत्नी टीना अंबानी एवं उघोगपति राजेश मेहता ने भी भगवान के गर्भगृह से दर्शन किए। 

गर्भगृह में दर्शन पूजन अर्चन के लिए उन्होंने सोला धारण किया था। दर्शन पूजन के उपरांत नंदी गृह में बैठकर उन्होंने मंत्रोच्चारण किया। इसके बाद पंडित ने चर्चा करते हुए उन्हें कहा कि आपका 8-9 वर्ष बाद बाबा के दरबार में आना हुआ, इस पर अंबानी ने कहा कि 14 साल बाद वनवास समाप्त हुआ है। इससे पहले हर साल आता रहा हुं। अब फिर आउंगा। 

इस दौरान उन्होंने श्री महाकालेश्वर मंदिर की पूरानी स्मृतियों को अपने साथ आए लोगों को बताते हुए कहा कि 2007 में यहां आकर भस्मार्ती की थी। सुबह 4.30 बजे आकर भगवान को गर्भगृह में जल चढाया था। उन्होंने नंदी हाल का वह स्थान भी अपने उघोगपति मित्र को बताया जहां से उन्होंने भस्मार्ती दर्शन किए थे। 

पंडित आशीष पुजारी से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इंदौर का जो अस्पताल खोल रहे हैं वे चाहते हैं कि उसके 300 बेड खाली रहें। जब उनसे पूछा गया कि ऐसा क्यों तो अनिल अंबानी का कहना था कि सभी आरोग्य वान रहे,सुखी रहें,स्वस्थ रहें। भगवान न करे किसी को अगर अस्पताल में भर्ती होना पडे तो उसे मालवा के इस अस्पताल में विश्व स्तरीय अच्छी सेवा और उपचार मिले और वह जल्द से जल्द स्वस्थ हो।
 

Web Title: Anil Ambani worshiped in the Mahakaleshwar temple, told the pujari - God bless the hospital's 300 beds

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे