शादी तय होने से खफा प्रेमिका ने तेजाब डालकर प्रेमी की हत्या की
By भाषा | Updated: March 26, 2021 23:00 IST2021-03-26T23:00:25+5:302021-03-26T23:00:25+5:30

शादी तय होने से खफा प्रेमिका ने तेजाब डालकर प्रेमी की हत्या की
आगरा,26 मार्च आगरा में प्रेमी की दूसरी जगह शादी होने की जानकारी मिलने से नाराज प्रेमिका ने प्रेमी को अपने घर बुलाकर उसपर कथित रूप से तेजाब उड़ेल दिया। घटना में घायल प्रेमी की उपचार के दौरान मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि आरोपी युवती हरीपर्वत थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर की रहने वाली है और उसने बृहस्पतिवार को युवक पर तेजाब डाल दिया जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। इलाज के दौरान अस्पताल में बृहस्पतिवार रात को उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि देवेंद्र राजपूत की 28 अप्रैल को शादी होने वाली थी, इसके लिए घर में तैयारियां चल रहीं थीं, वह पांच बहनों में इकलौता भाई था।
आरोपी युवती के मकान मालिक सुरेशचंद्र ने पुलिस को बताया कि वह पहले शास्त्रीनगर में ही दूसरे मकान में किराये पर रहती थी, चूंकी वह महीने में केवल दस दिन घर में रहते थे इसलिए उसे अधिक जानकारी नहीं हैं
उन्होंने बताया कि बुधवार की रात उन्होंने देवेंद्र को सोनम के कमरे में जाते देखा था और रात को वह कमरे में ही रूक गया था।
मकान मालिक ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह चीखने की आवाज सुनाई दी जिसके बाद पत्नी कमरे में गई तो दोनों को झुलसा देखा, लेकिन देवेंद्र की हालत गंभीर थी।
हरीपर्वत थाने के निरीक्षक अरविंद कुमार ने शुक्रवार को बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि सोनम और देवेंद्र पति-पत्नी की तरह रहते थे। सोनम का पति गुजरात में काम करता है। वह उसके साथ नहीं रहती है।
उन्होंने बताया कि देवेंद्र का दूसरी जगह रिश्ता तय होने से सोनम नाराज थी, इसी पर विवाद हुआ है।
पुलिस सोनम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।