Andhra Pradesh train accident: मोबाइल पर क्रिकेट मैच देख रहे थे लोको पायलट और सहायक, 29 अक्टूबर 2023 को आंध्र प्रदेश में दो यात्री रेलगाड़ी की टक्कर, 14 लोगों की मौत, 50 घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 3, 2024 04:35 PM2024-03-03T16:35:27+5:302024-03-03T16:36:48+5:30

Andhra Pradesh train accident: नए सुरक्षा उपायों के बारे में बात करते हुए आंध्र ट्रेन दुर्घटना का जिक्र किया, जिन पर भारतीय रेलवे काम कर रहा है।

Andhra Pradesh train accident 2003 Driver, assistant were watching cricket on phone Railway Minister Ashwini Vaishnaw reveals details Two passenger trains collide in Andhra Pradesh on October 29, 2023, 14 dead, 50 injured | Andhra Pradesh train accident: मोबाइल पर क्रिकेट मैच देख रहे थे लोको पायलट और सहायक, 29 अक्टूबर 2023 को आंध्र प्रदेश में दो यात्री रेलगाड़ी की टक्कर, 14 लोगों की मौत, 50 घायल

file photo

Highlightsलोको पायलट और सह-पायलट दोनों का ध्यान क्रिकेट मैच की वजह से भटक गया था।रेलवे सुरक्षा आयुक्तों (सीआरएस) की जांच रिपोर्ट अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है। हादसे में चालक दल के दोनों सदस्यों की मौत हो गई थी। 

Andhra Pradesh train accident: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को दावा किया कि 29 अक्टूबर 2023 को आंध्र प्रदेश में जब दो यात्री रेलगाड़ियों की टक्कर हुई, तो उस समय एक ट्रेन का लोको पायलट और सहायक लोको पायलट मोबाइल फोन पर क्रिकेट मैच देख रहे थे। उन्होंने यह खुलासा रेल हादसों के कारणों को रेखांकित करते हुए किया। उन्होंने बताया कि उस दिन शाम सात बजे आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले के कंटाकापल्ली में हावड़ा-चेन्नई मार्ग पर रायगड़ा यात्री रेलगाड़ी ने विशाखापत्तनम पलासा ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई थी और 50 से अधिक यात्री घायल हुए थे। वैष्णव ने नए सुरक्षा उपायों के बारे में बात करते हुए आंध्र ट्रेन दुर्घटना का जिक्र किया, जिन पर भारतीय रेलवे काम कर रहा है।

रेल मंत्री ने कहा, ‘‘आंध्र प्रदेश में मामला तब हुआ जब लोको पायलट और सह-पायलट दोनों का ध्यान क्रिकेट मैच की वजह से भटक गया था। अब हम ऐसी प्रणाली स्थापित कर रहे हैं जो ऐसे किसी भी विकर्षण का पता लगा सकती है और यह सुनिश्चित कर सकती है कि पायलट और सहायक पायलट पूरी तरह से ट्रेन चलाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम सुरक्षा पर अपना ध्यान केंद्रित करना जारी रखेंगे। हम हर घटना का मूल कारण जानने का प्रयास करते हैं और समाधान निकालते हैं ताकि इसकी पुनरावृत्ति न हो।’’ रेलवे सुरक्षा आयुक्तों (सीआरएस) की जांच रिपोर्ट अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है।

हालांकि, घटना के एक दिन बाद प्रारंभिक रेलवे जांच के हवाले से कहा गया था कि ट्रेन हादसे के लिए रायगड़ा यात्री गाड़ी के लोको पायलट और सहायक लोको पायलट जिम्मेदार हैं जिन्होंने खराब स्वचालित सिग्लन प्रणाली के लिए तय नियमों का उल्लंघन किया। इस हादसे में चालक दल के दोनों सदस्यों की मौत हो गई थी। 

English summary :
Andhra Pradesh train accident 2003 Driver, assistant were watching cricket on phone Railway Minister Ashwini Vaishnaw reveals details Two passenger trains collide in Andhra Pradesh on October 29, 2023, 14 dead, 50 injured


Web Title: Andhra Pradesh train accident 2003 Driver, assistant were watching cricket on phone Railway Minister Ashwini Vaishnaw reveals details Two passenger trains collide in Andhra Pradesh on October 29, 2023, 14 dead, 50 injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे