आंध्र प्रदेश सरकार ने वाईएसआर पुरस्कार विजेताओं की घोषणा की

By भाषा | Updated: July 7, 2021 19:56 IST2021-07-07T19:56:01+5:302021-07-07T19:56:01+5:30

Andhra Pradesh Government Announces YSR Award Winners | आंध्र प्रदेश सरकार ने वाईएसआर पुरस्कार विजेताओं की घोषणा की

आंध्र प्रदेश सरकार ने वाईएसआर पुरस्कार विजेताओं की घोषणा की

अमरावती, सात जुलाई आंध्र प्रदेश सरकार ने बुधवार को वाईएसआर पुरस्कार विजेताओं की चयनित सूची की घोषणा की। पूर्व मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी की स्मृति में इस वर्ष पहली बार ये पुरस्कार दिये जायेंगे।

कुल 63 पुरस्कारों की घोषणा की गई है जिसमें 31 लोगों को जीवनपर्यन्त उपलब्धि के लिए पुरस्कार दिए जायेंगे।

संपर्क सलाहकार जी वी के मोहन और प्रधान सचिव (राजनीतिक) प्रवीण प्रकाश के अनुसार, 14 या 15 अगस्त को ये पुरस्कार एक राजकीय समारोह में प्रदान किये जाएंगे।

राज्य सचिवालय में आयोजित प्रेस वार्ता में मोहन और प्रकाश ने बताया कि सरकार के सलाहकार एस आर के रेड्डी की अध्यक्षता में एक समिति ने इस वर्ष विजेताओं का चुनाव किया है और इनमें 12 संगठन शामिल हैं जिन्हें जीवनपर्यन्त उपलब्धियों के लिए पुरस्कार से नवाजा जाएगा।

समिति ने सात लेखकों का चुनाव किया जिनमें से एक को मरणोपरांत पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा आठ पत्रकारों को जीवनपर्यन्त उपलब्धि के लिए पुरस्कार दिया जाएगा जिनमें से तीन को मरणोपरांत यह सम्मान दिया गया है।

वाईएसआर पुरस्कार के लिए आठ कोविड योद्धाओं का भी चयन किया गया है। जगन मोहन रेड्डी सरकार ने छह नवंबर 2019 को एक आदेश पारित कर वाईएसआर पुरस्कारों की घोषणा की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Andhra Pradesh Government Announces YSR Award Winners

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे