आंध्र प्रदेश: निवर्तमान राज्यपाल को विदा करने खुद हवाई अड्डे पहुंचे सीएम जगन मोहन रेड्डी; पैर भी छुए, देखें तस्वीरें

By भाषा | Published: February 22, 2023 01:44 PM2023-02-22T13:44:15+5:302023-02-22T13:55:10+5:30

राज्यपाल के आधिकारिक विदाई वाले समारोह में बोलते हुए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने कहा है कि ऐसे समय में जब राज्य सरकारों और राज्यपालों के बीच संबंध विवादों से प्रभावित हैं, तब हरिचंदन ने विभिन्न संवैधानिक निकायों के बीच अत्यधिक समन्वय कायम करके राज्यपाल पद की शालीनता और गरिमा को बढ़ाया है।

Andhra Pradesh CM Jagan Mohan Reddy himself reached the airport to see off the outgoing Governor Touched feet too | आंध्र प्रदेश: निवर्तमान राज्यपाल को विदा करने खुद हवाई अड्डे पहुंचे सीएम जगन मोहन रेड्डी; पैर भी छुए, देखें तस्वीरें

फोटो सोर्स: Twitter @gvsramana

Highlightsसीएम जगन मोहन रेड्डी एक तस्वीर सामने आई है। फोटो में सीएम निवर्तमान राज्यपाल के पैर छुते हुए दिखाई दिए है। यह तस्वीर उस समय की है जब वे निवर्तमान राज्यपाल को हवाई अड्डे तक छोड़ने के लिए खुद वहां गए थे।

अमरावती:आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी निवर्तमान राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के प्रति आभार और सम्मान व्यक्त करते हुए उन्हें विदा करने के लिए अपनी पत्नी, कई मंत्रियों, विधायकों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गणवरम हवाई अड्डा पहुंचे है। रेड्डी ने अत्यधिक सम्मान प्रकट करते हुए झुककर हरिचंदन के पैर भी छुए है। 

ऐसे में सीएम जगन मोहन रेड्डी के राज्यपाल के पैर छुने की घटना की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कई ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सीएम जगन मोहन रेड्डी की तस्वीरें वायरल हो रही है जिसे देख यूजर्स खूब रिएक्शन्स भी दे रहे है। 

राज्यपाल के आधिकारिक विदाई समारोह पर क्या बोले सीएम रेड्डी 

आपको बता दें कि हरिचंदन छत्तीसगढ़ के रायपुर के लिए विमान में सवार हुए, जहां वह नए राज्यपाल के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे। मंगलवार रात राज्यपाल के आधिकारिक विदाई समारोह में रेड्डी ने कहा कि ऐसे समय में जब राज्य सरकारों और राज्यपालों के बीच संबंध विवादों से प्रभावित हैं, तब हरिचंदन ने विभिन्न संवैधानिक निकायों के बीच अत्यधिक समन्वय कायम करके राज्यपाल पद की शालीनता और गरिमा को बढ़ाया है। 

गौरतलब है कि रेड्डी की पत्नी वाई. एस. भारती, आवास मंत्री जोगी रमेश, आंध्र प्रदेश कृषि मिशन के उपाध्यक्ष एम. वी. एस. नागी रेड्डी, विधान परिषद के अध्यक्ष के. मोशेन राजू भी हवाई अड्डे पर मौजूद थे। 
 

Web Title: Andhra Pradesh CM Jagan Mohan Reddy himself reached the airport to see off the outgoing Governor Touched feet too

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे