आंध्र और तेलंगाना में 12 मार्च को होंगे पांच-पांच सीटों पर चुनाव

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 18, 2019 08:02 PM2019-02-18T20:02:00+5:302019-02-18T20:02:00+5:30

नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी होगी, जबकि नामांकन पत्रों की जांच एक मार्च को और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि पांच मार्च निर्धारित की गई है।

Andhra Pradesh and Telangana to be held on March 12 for five-five seats | आंध्र और तेलंगाना में 12 मार्च को होंगे पांच-पांच सीटों पर चुनाव

आंध्र और तेलंगाना में 12 मार्च को होंगे पांच-पांच सीटों पर चुनाव

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में विधान परिषद की कुल दस सीटों के लिये आगामी 12 मार्च को द्विवार्षिक चुनाव कराया जाएगा। चुनाव आयोग के बयान के अनुसार दोनों राज्यों में विधान परिषद के पांच पांच सदस्यों का कार्यकाल 29 मार्च को पूरा हो रहा है। आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार इस चुनाव के लिए अधिसूचना 21 फरवरी को जारी की जाएगी।

नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी होगी, जबकि नामांकन पत्रों की जांच एक मार्च को और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि पांच मार्च निर्धारित की गई है।

दोनों राज्यों के विधानसभा सदस्य 12 मार्च को इस चुनाव के लिए मतदान करेंगे। मतदान सुबह नौ बजे से चार बजे तक होगा और उसी दिन शाम पांच बजे मतगणना होगी।

Web Title: Andhra Pradesh and Telangana to be held on March 12 for five-five seats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे