आंध्र और अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 177 उम्मीदवारों की लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 17, 2019 05:56 PM2019-03-17T17:56:24+5:302019-03-17T18:20:37+5:30

Andhra Pradesh And Arunachal Pradesh Assembly Elections 2019: 11 अप्रैल को होने वाले आंध्र प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उम्मीदवारों की सूची जारी की है। बीजेपी ने आंध्र प्रदेश की 123 सीटों के लिए और अरुणाचल की 54 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है।

Andhra Pradesh And Arunachal Pradesh Assembly Elections 2019: BJP releases list of candidates | आंध्र और अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 177 उम्मीदवारों की लिस्ट

भारतीय जनता पार्टी ने आंध्र प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsआंध्र प्रदेश की 123 विधानसभा सीटों के लिए बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की सूचीअरुणाचल प्रदेश की 54 सीटों के लिए बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

Andhra Pradesh And Arunachal Pradesh Assembly Elections 2019: 11 अप्रैल को होने वाले आंध्र प्रदेश और अरुणाचल प्रदेशविधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उम्मीदवारों की सूची जारी की है। बीजेपी ने आंध्र प्रदेश की 123 सीटों के लिए और अरुणाचल की 54 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है। 

बता दें कि इससे पहले आंध्र प्रदेश के सत्तारूढ़ दल तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने बीते गुरुवार (14 मार्च) को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। टीडीपी ने पहली सूची में 126 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। इस सूची में सीएम चंद्रबाबू नायडू और उनके बेटे और राज्य में आईटी मंत्री नारा लोकेश का नाम भी है। बता दें कि आंध्र प्रदेश में विधानसभा की कुल 175 सीटें हैं, जिनमें से टीडीपी कम से कम 150 सीटें जीतने की दावा ठोक रही है। 




वहीं, आंध्र में मुख्य विपक्षी दल वाईएसआर कांग्रेस ने रविवार (17 मार्च) को विधानसभा के साथ-साथ लोकसभा चुनावों के लिए भी अपने सभी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। 

रिपोर्ट के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू को इस बार उनकी मुक्ता विधानसभी सीट पर पहली बार विरोधी उम्मीदवार से टक्कर मिल सकती है। दरअसल, समाजसेवी के तौर पर पहचाने जाने वाले बौद्ध भिक्षु लोबसान्ग ग्यास्तो खांडू के खिलाफ इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। 2014 में खांडू निर्विरोध जीते थे। 

अरुणाचल प्रदेश की कुल 60 विधानसभा सीटों पर वर्तमान में बीजेपी के 48 विधायक हैं। 5-5 सीटों पर कांग्रेस और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के विधायक हैं। 2 सीटों पर निर्दलीय विधायक भी हैं।

Web Title: Andhra Pradesh And Arunachal Pradesh Assembly Elections 2019: BJP releases list of candidates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे