आंध्र प्रदेश: नेल्लोर के सरकारी अस्पताल में भर्ती 8 मरीजों की मौत, परिजनों का आरोप ऑक्सीजन खत्म होने के कारण गई जान, अस्पताल ने नकारा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: July 23, 2023 10:21 AM2023-07-23T10:21:31+5:302023-07-23T10:26:35+5:30

आंध्र प्रदेश के नेल्लोर स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती 8 मरीजों की मौत कथिततौर पर चिकित्सकीय ऑक्सीजन के खत्म होने के कारण हो गई है।

Andhra Pradesh: 8 patients admitted to government hospital in Nellore died, relatives allege they died due to lack of oxygen, hospital denies | आंध्र प्रदेश: नेल्लोर के सरकारी अस्पताल में भर्ती 8 मरीजों की मौत, परिजनों का आरोप ऑक्सीजन खत्म होने के कारण गई जान, अस्पताल ने नकारा

आंध्र प्रदेश: नेल्लोर के सरकारी अस्पताल में भर्ती 8 मरीजों की मौत, परिजनों का आरोप ऑक्सीजन खत्म होने के कारण गई जान, अस्पताल ने नकारा

Highlightsआंध्र प्रदेश के नेल्लोर स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती 8 मरीजों की हुई मौत मृतकों के परिजनों का आरोप है कि ऑक्सीजन के खत्म होने के कारण हुई मरीजों की मौत वहीं अस्पताल के अधीक्षक ने ऑक्सीजन की कमी वाले आरोप को किया खारिज

नेल्लोर:आंध्र प्रदेश के एक सरकारी अस्पताल में कथित लापरवाही के कारण 8 मरीजों की मौत का मामला सामने आ रहा है। खबरों के मुताबिक नेल्लोर के सरकारी अस्पताल में भर्ती 8 मरीजों की मौत चिकित्सकीय ऑक्सीजन के खत्म होने के कारण हो गई है।

इस घटना के बाद पूरे नेल्लोर शहर में अफरा-तफरी का माहौल है और लोगों के भीतर भारी रोष है। वहीं मृतक के परिजनों ने इसके लिए सीधे अस्पताल प्रशासन को जवाबदेह ठहराया है और उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। दूसरी ओर अस्पतालके  अधिकारियों को कहना है कि मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई है और मृतकों के परिजनों द्वारा लगाये जा रहे आरोप लगत हैं।

इस संबंध में अस्पताल के अधीक्षक ने कहा कि मरने वाले 8 मरीजों में किसी की भी मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई। उन्होंने कहा कि मरीजों के सीधा संबंध में उनकी बीमारियों से है, जिसके इलाज के लिए वो अस्पताल में दाखिल कराये गये थे।

इसके साथ ही अस्पताल अधीक्षक ने इस बात का दावा किया कि अस्पताल में प्रचुर मात्रा में चिकित्सकीय ऑक्सीजन मौजूद है और अस्पताल में भर्जी मरीजों को जरूरत के हिसाब से ऑक्सीजन आपूर्ति की जा रही है।

हादसे के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक अस्पताल में भर्ती आठ मरीजों में से छह को मेडिकल इंटेंसिव केयर यूनिट (एमआईसीयू) वार्ड में भर्ती कराया गया था। हादसे के बाद अस्पताल अधीक्षक ने घटना की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 8 मरीजों की मौत के संबंध में जिला कलेक्टर को एक विस्तृत रिपोर्ट भी सौंपी है।

Web Title: Andhra Pradesh: 8 patients admitted to government hospital in Nellore died, relatives allege they died due to lack of oxygen, hospital denies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे