आनंदी बेन पटेल ने दीक्षांत समारोह में बेहिचक टीका लगवाने की अपील की

By भाषा | Published: February 24, 2021 04:27 PM2021-02-24T16:27:20+5:302021-02-24T16:27:20+5:30

Anandi Ben Patel appeals to get free vaccine at convocation | आनंदी बेन पटेल ने दीक्षांत समारोह में बेहिचक टीका लगवाने की अपील की

आनंदी बेन पटेल ने दीक्षांत समारोह में बेहिचक टीका लगवाने की अपील की

मथुरा, 24 फरवरी उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उप्र पं. दीनदयाल उपाध्याय पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत की और कहा कि मथुरा के इस विवि ने कोविड-19 महामारी के दौरान कोविड लैब की स्थापना कर कुछ ही माह में 60 हजार से अधिक जांच कर एक अनूठी मिसाल कायम की।

उन्होंने कहा, ‘‘ कोरोना महामारी के दौरान इस विवि ने कोविड लैब की स्थापना की एवं यहां के वैज्ञानिकों ने कोरोना वॉरियर (योद्धाओं) के रूप में 60 हजार से अधिक नमूनों की जांच की। वह भी अत्यंत विश्वसनीय माने जाने वाले (आरटीपीसीआर) से यह जांच कर एक अनूठी मिसाल पेश की है, जिससे न केवल संस्था का नाम रोशन हुआ है, बल्कि इसने पूरे प्रदेश में कोरोना जैसी महामारी से बचाव एवं निदान में अपनी महती भूमिका निभाई।''

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर ‘हम स्वस्थ, तो जग स्वस्थ’ का मंत्र अपनाकर विवि ने उपलब्ध मानव संसाधनों एवं स्रोतों से शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों व स्वयं सहित परिवार को भी स्वस्थ रखने हेतु प्रेरित किया।

  राज्यपाल ने यहां सभी से टीका लगवाने की भी अपील की। उन्होंने कहा, ‘’अफवाहों पर कतई ध्यान न दें। आपसे जब कहा जाए, तुरंत लगवा लेना। मना मत करना।’’

राज्यपाल ने विवि के दीक्षांत समारोह में पशुचिकित्सा विज्ञान एवं जैव तकनीकी विषय के कुल 128 विद्यार्थियों को उपाधि दीं, जिनमें 72 छात्र तथा 56 छात्राएं शामिल हैं। इनमें 14 विद्यार्थियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक मिले, जिनमें से 12 पदक छात्राओं ने हासिल किए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Anandi Ben Patel appeals to get free vaccine at convocation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे