दुनिया के सबसे बड़े अर्द्धसैनिक बल CRPF के महानिदेशक का पदभार संभाला माहेश्वरी ने, फरवरी 2021 में होंगे सेवानिवृत्त

By भाषा | Published: January 15, 2020 12:41 PM2020-01-15T12:41:45+5:302020-01-15T12:41:45+5:30

उत्तर प्रदेश कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी माहेश्वरी को 13 जनवरी को सीआरपीएफ के नए प्रमुख के पद पर नियुक्त किया गया था। उनके पूर्ववर्ती आर.आर. भटनागर 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हुए थे। भटनागर की सेवानिवृत्ति के बाद सीआरपीएफ का अतिरिक्त प्रभार आईटीबीपी के महानिदेशक एस.एस. देशवाल को सौंपा गया था।

Anand Prakash Maheshwari took over the charge from ITBP Director General SS Deswal who was given the additional charge to head the CRPF | दुनिया के सबसे बड़े अर्द्धसैनिक बल CRPF के महानिदेशक का पदभार संभाला माहेश्वरी ने, फरवरी 2021 में होंगे सेवानिवृत्त

वह सीआरपीएफ में महानिरीक्षक और उप महानिरीक्षक पद पर रह चुके हैं।

Highlightsअधिकारी ने बताया कि बल के नए प्रमुख को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।माहेश्वरी इससे पहले तक गृह मंत्रालय में विशेष सचिव पद पर थे।

आईपीएस अधिकारी आनंद प्रकाश माहेश्वरी ने बुधवार को दुनिया के सबसे बड़े अर्द्धसैनिक बल सीआरपीएफ के नए महानिदेशक का पदभार संभाला।

उत्तर प्रदेश कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी माहेश्वरी को 13 जनवरी को सीआरपीएफ के नए प्रमुख के पद पर नियुक्त किया गया था। उनके पूर्ववर्ती आर.आर. भटनागर 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हुए थे। भटनागर की सेवानिवृत्ति के बाद सीआरपीएफ का अतिरिक्त प्रभार आईटीबीपी के महानिदेशक एस.एस. देशवाल को सौंपा गया था।

माहेश्वरी ने उनसे सीआरपीएफ का प्रभार ले लिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि माहेश्वरी को लोधी रोड स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स में सीआरपीएफ के मुख्यालय में सीआरपीएफ की कमान रस्मी तौर पर सौंपी गई। वह अगले वर्ष फरवरी में सेवानिवृत्त होंगे।

अधिकारी ने बताया कि बल के नए प्रमुख को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। माहेश्वरी इससे पहले तक गृह मंत्रालय में विशेष सचिव पद पर थे। वह सीआरपीएफ में महानिरीक्षक और उप महानिरीक्षक पद पर रह चुके हैं। सीआरपीएफ 3.25 लाख कर्मियों के साथ दुनिया का सबसे बड़ा अर्द्धसैनिक बल है। यह देश का अग्रणी आंतरिक सुरक्षा बल भी है। 

Web Title: Anand Prakash Maheshwari took over the charge from ITBP Director General SS Deswal who was given the additional charge to head the CRPF

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे