गुजरात में कांग्रेस विधायक का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने की पुष्टि

By सुमित राय | Published: April 14, 2020 09:41 PM2020-04-14T21:41:39+5:302020-04-14T22:08:27+5:30

गुजरात में कांग्रेस के एक विधायक का कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है, जिसकी पुष्टि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा ने की।

An MLA has tested positive for Coronavirus, says Gujarat Pradesh Congress Committee President, Amit Chavda | गुजरात में कांग्रेस विधायक का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने की पुष्टि

गुजरात में कांग्रेस विधायक का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsगुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि एक विधायक का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है।बताया जा रहा है कि गुजरात के जमालपुर से विधायक इमरान खेड़ावाला कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

गुजरात में कांग्रेस के एक विधायक को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है। गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि एक विधायक में कोरोना वायरस पाया गया है।

गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने कहा, "एक विधायक का कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है।"

हालांकि गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने विधायक का नाम नहीं बताया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि गुजरात के जमालपुर से कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

इमरान खेड़ावाला ने मंगलवार को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और राज्य के गृह मंत्री से मुलाकात की थी। दरअसल, मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के मामलों को रोकने के लिए अहमदाबाद के पुराने शहर और दानीलिम्बडा इलाकों में बुधवार सुबह 6 बजे से कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। इस घोषणा करने से पहले विजय रुपाणी ने कांग्रेस विधायकों गयासुद्दीन शेख, इमरान खेड़ावाला और शैलेष परमान के साथ बैठक की, जो इन दोनों क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

गुजरात में कोविड-19 के अब तक 617 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से अधिकतर अहमदाबाद शहर से हैं। अहमदाबाद शहर में 350 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस से अब तक गुजरात में 26 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 55 लोग ठीक भी हुए हैं।

Web Title: An MLA has tested positive for Coronavirus, says Gujarat Pradesh Congress Committee President, Amit Chavda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे