Coronavirus: कोलकाता में हुई कोरोना वायरस से CISF के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर की मौत

By रामदीप मिश्रा | Published: May 12, 2020 11:10 AM2020-05-12T11:10:02+5:302020-05-12T11:10:02+5:30

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से पांच और लोगों की जान चली गई है। इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 118 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 72 लोगों की मौत अलग-अलग बीमारियों से पीड़ित होने के फलस्वरूप कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण हुई।

An Assistant Sub-inspector of CISF deployed in Kolkata lost his life last night due to COVID-19 infection | Coronavirus: कोलकाता में हुई कोरोना वायरस से CISF के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर की मौत

CISF के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर की मौत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsपश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकात में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवान की मौत हो गई है। यह जानकारी विभाग की ओर से दी गई है। 

कोलकाताः कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 2293 तक पहुंच गई है। इस बीच पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकात में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवान की मौत हो गई है। सीआईएसएफ के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर की बीती रात COVID-19 संक्रमण के कारण मौत हुई। यह जानकारी विभाग की ओर से दी गई है। 

वहीं, पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से पांच और लोगों की जान चली गई है। इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 118 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 72 लोगों की मौत अलग-अलग बीमारियों से पीड़ित होने के फलस्वरूप कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण हुई। प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 1374 हो गई है और कुल कोरोना वायरस के मामलो की संख्या 1939 पहुंच गई है।

इधर, देश में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 70,756 हो गई है। सोमवार सुबह आठ बजे से 24 घंटे के भीतर 3,604 नए मामले सामने आए हैं और 87 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 के 46,008 मरीजों का उपचार हो रहा है जबकि 22,454 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। वहीं एक मरीज देश से बाहर जा चुका है। 


मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब तक 31.73 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सोमवार सुबह से कुल 87 मौतों में से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 36 लोगों की मौत हुई। इसके बाद गुजरात में 20, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में छह-छह लोगों की मौत हुई। पश्चिम बंगाल में पांच और हरियाणा तथा जम्मू-कश्मीर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। 

देश में अब तक इस वायरस से कुल 2,293 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 863 लोगों की मौत हुई, इसके बाद गुजरात में 513, मध्य प्रदेश में 221, राजस्थान में 113, उत्तर प्रदेश में 80, दिल्ली में 73, तमिलनाडु में 53 और आंध्र प्रदेश में 45 लोगों की मौत हो चुकी है। कर्नाटक और पंजाब में 31-31 लोगों की मौत हो चुकी है। 

तेलंगाना में 30 लोगों की मौत हो गई और हरियाणा में 11, जम्मू-कश्मीर में 10, बिहार में छह और केरल में चार लोगों की मौत हो गई। झारखंड और ओडिशा में कोविड-19 से तीन-तीन लोगों की मौत हुई जबकि हिमाचल प्रदेश, असम और चंडीगढ़ में दो-दो लोगों की मौत हुई। मेघालय और उत्तराखंड में एक-एक मरीज की मौत हुई। 

Web Title: An Assistant Sub-inspector of CISF deployed in Kolkata lost his life last night due to COVID-19 infection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे