मुम्बई में वायुसेना की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हुई, पांच घायल हुए

By भाषा | Updated: March 16, 2021 18:51 IST2021-03-16T18:51:03+5:302021-03-16T18:51:03+5:30

An Air Force bus crashes, five injured in Mumbai | मुम्बई में वायुसेना की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हुई, पांच घायल हुए

मुम्बई में वायुसेना की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हुई, पांच घायल हुए

मुम्बई, 16 मार्च शहर के विखरोली इलाके में मंगलवार दोपहर को वायुसेना की एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से पांच यात्री घायल हो गये।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब ड्राइवर ने बस में किसी तकनीकी गड़बड़ी के चलते अचानक ब्रेक लगा दी तब यह घटना घटी।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची एवं घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। बस में ठाणे वायुसेना स्टेशन के 24 यात्री सवार थे।

पुलिस उपायुत (जोन-7) प्रशांत कदम ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ ऐसा जान पड़ता है कि ड्राइवर ने वाहन में किसी तकनीकी गड़बड़ी की वजह से ब्रेक लगाया। यात्रियों में आठ से दस साल की चार पांच बालिकाएं थीं।’’

उन्होंने बताया कि पुलिस ने क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के कर्मियों से इस हादसे की सटीक वजह का पता लगाने के लिए वाहन का निरीक्षण करने को कहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: An Air Force bus crashes, five injured in Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे