अमृतसर ट्रेन हादसाः चश्मदीद का आरोप- कांग्रेस ने आयोजित कराया था कार्यक्रम, हादसे के वक्त सिद्धू की पत्नी दे रही थीं भाषण

By जनार्दन पाण्डेय | Published: October 20, 2018 06:18 AM2018-10-20T06:18:28+5:302018-10-20T06:18:28+5:30

प्रवक्ता आरोप है कि रावण दहन और कार्यक्रम के दौरान हो रहे भाषणों को देखने के लिए लगाई गईं एलईडी भी पटरी की ओर मुंह कर के ही रखी गई थीं। ऐसे में एलईडी देखने के लिए भी लोग पटरी के आसपास खड़े हो रहे थे।

Amritsar Train Accident: BJP spoke person said Congress had organised Dussehra celebrations here | अमृतसर ट्रेन हादसाः चश्मदीद का आरोप- कांग्रेस ने आयोजित कराया था कार्यक्रम, हादसे के वक्त सिद्धू की पत्नी दे रही थीं भाषण

तस्वीर, हिन्दुस्तान टाइम्स के ट्विटर हैंडल से

पंजाब के अमृतसर के चौड़ा बाजार में हुए भयावह ट्रेन हादसे में राज्य की कांग्रेस सरकार पर विपक्षी कई तरह के हमले बोल रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू फंसती दिखाई दे रही हैं। घटना के वक्त मौके पर मौजूद एक भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ता ने ट्रेन हादसे को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

बीजेपी प्रवक्ता के अनुसार, इस कार्यक्रम के लिए किसी तरह कोई अनुमति नहीं ली गई थी। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिना अनुमति ही यह कार्यक्रम ट्रेन के पटरियों के करीब रखा हुआ था। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर थीं।

प्रवक्ता आरोप है कि रावण दहन और कार्यक्रम के दौरान हो रहे भाषणों को देखने के लिए लगाई गईं एलईडी भी पटरी की ओर मुंह कर के ही रखी गई थीं। ऐसे में एलईडी देखने के लिए भी लोग पटरी के आसपास खड़े हो रहे थे।

जबकि जब यह ट्रेन हादसा हुआ तब नवजोत कौर घटनास्‍थल पर ही मौजूद थीं। वह भाषण दे रही थीं। लेकिन जैसे हादसा हुआ और चीख-पुकार मची, वह लाशें उठाने या घायलों की मदद करने के बजाए वहां से भाग खड़ी हुईं।


इसके अलावा शिरोमणि अकाली दल के नेता विक्रम सिंह मजीठिया ने भी नवजोर कौर पर इसी तरह के आरोप लगाए। बिक्रम मजीठिया ने कहा कि ट्रेन दुर्घटना की दुर्भाग्यपूर्ण खबर सुनकर वह दुखी हैं। उन्होंने कहा कि वह घटनास्‍थल पर गए थे। वहां कई लोग ऐसे मौजूद थे, जिन्होंने अपनों को खोया था। उनमें से ज्यादातर लोग नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू पर आरोप लगा रहे थे। साथ ही लोग इलाके के काउंसलर पर भी आरोप लगा रहे थे। लोगों के अनुसार अगर सुरक्षा संबंधित सभी कदम उठाए गए होते तो यह हादसा नहीं हुआ होता।

 
 
अमृतसर से चुनाव लड़ चुके मौजूदा सरकार के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी कहा है कि इस ट्रेन हादसे को रोका जा सकता था।

Web Title: Amritsar Train Accident: BJP spoke person said Congress had organised Dussehra celebrations here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे