Cyclone Amphan: पीएम की घोषणा के 24 घंटे के भीतर ओडिशा को मिली 500 करोड़ रुपये की अंतरिम सहायता राशि

By भाषा | Published: May 24, 2020 05:45 AM2020-05-24T05:45:39+5:302020-05-24T05:45:39+5:30

ओडिशा के चक्रवात प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण करने और शुक्रवार को यहां समीक्षा बैठक करने के बाद मोदी ने राज्य के लिए 500 करोड़ रुपये की अग्रिम सहायता राशि की घोषणा की थी।

Amphan: Odisha gets interim assistance of Rs 500 crore for reconstruction works after cyclone | Cyclone Amphan: पीएम की घोषणा के 24 घंटे के भीतर ओडिशा को मिली 500 करोड़ रुपये की अंतरिम सहायता राशि

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक। (फाइल फोटो)

Highlightsचक्रवात प्रभावित ओडिशा को शनिवार को केंद्र सरकार की तरफ से 500 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि पुनर्निर्माण कार्यों के लिए मिली है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अंतरिम राहत की घोषणा के 24 घंटे के अंदर ही राज्य को यह राशि प्राप्त हो गई।

चक्रवात प्रभावित ओडिशा को शनिवार को केंद्र सरकार की तरफ से 500 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि पुनर्निर्माण कार्यों के लिए मिली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अंतरिम राहत की घोषणा के 24 घंटे के अंदर ही राज्य को यह राशि प्राप्त हो गई।

ओडिशा के चक्रवात प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण करने और शुक्रवार को यहां समीक्षा बैठक करने के बाद मोदी ने राज्य के लिए 500 करोड़ रुपये की अग्रिम सहायता राशि की घोषणा की थी।

विशेष राहत आयुक्त पी. के. जेना ने ट्वीट किया, ‘‘भुवनेश्वर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घोषणा के 24 घंटे के अंदर गृह मंत्रालय ने 500 करोड़ रुपये जारी किए। हम इतनी तेजी से कोष जारी करने के लिए पीएमओ, नरेन्द्र मोदी ओर गृह मंत्रालय को धन्यवाद देते हैं।’’ 

Web Title: Amphan: Odisha gets interim assistance of Rs 500 crore for reconstruction works after cyclone

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे