अमिताभ घोष की किताब ‘द नट्मेग कर्स’ का विमोचन

By भाषा | Published: October 14, 2021 05:40 PM2021-10-14T17:40:08+5:302021-10-14T17:40:08+5:30

Amitabh Ghosh's book 'The Nutmeg Curse' released | अमिताभ घोष की किताब ‘द नट्मेग कर्स’ का विमोचन

अमिताभ घोष की किताब ‘द नट्मेग कर्स’ का विमोचन

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर प्रसिद्ध लेखक अमिताभ घोष की नई किताब ‘द नट्मेग्स कर्स : पेराब्लेस फॉर ए प्लैनेट इन क्राइसिस’ का बृहस्पतिवार को विमोचन किया गया। यह जानकारी पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया (पीआरएचआई) ने दी।

पुस्तक, जलवायु परिवर्तन, प्रवासी संकट से लेकर दुनिया भर के मूलनिवासी समुदायों की जीवात्मवादी आध्यात्मिकता तक हर चीज पर चर्चा करती है।

जलवायु संकट के मुद्दे को प्रभावी तरीके से उठाने वाले 65 वर्षीय घोष पूर्व में ‘द ग्रेट डिरेंजमेंट: क्लाइमेट चेंज एंड द अनथिंकेबल’ नामक पुस्तक भी लिख चुके हैं।

घोष का कहना है, ‘‘मेरी नई किताब पूरी तरह महामारी के दौरान लिखी गई है। संकट भले ही अचानक से आया हो, लेकिन इससे बनने में काफी समय लगा है।’’

उनके द्वारा लिखी गई अन्य किताबों में ‘शैडो लाइंस’, ‘द ग्लास पैलेस’, ‘द हंग्री टाइड’, ‘गन आइलैंड’ और इबिस ट्राईलॉजी-‘सी ऑफ पॉपीज’, ‘रिवर ऑफ स्मोक’, ‘फ्लड ऑफ फायर’ शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amitabh Ghosh's book 'The Nutmeg Curse' released

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे