सीमा विवाद के मुद्दे पर पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ अमित शाह की बैठक जारी

By भाषा | Published: July 24, 2021 08:56 PM2021-07-24T20:56:34+5:302021-07-24T20:56:34+5:30

Amit Shah's meeting with the Chief Ministers of Northeast states on the issue of border dispute continues | सीमा विवाद के मुद्दे पर पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ अमित शाह की बैठक जारी

सीमा विवाद के मुद्दे पर पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ अमित शाह की बैठक जारी

शिलांग, 24 जुलाई केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पूर्वोत्तर के आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच अंतर राज्यीय सीमा विवादों और कोविड-19 मामलों में वृद्धि के विषय पर शनिवार को बैठक शुरू हुई । एक अधिकारी ने बताया कि पाइनवुड होटल एनेक्सी में शाम छह बजे से असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और सिक्किम के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और पुलिस प्रमुख बंद कमरे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक कर रहे हैं।

अधिकारी ने कहा कि शाह को पूर्वोत्तर राज्यों के बीच लंबे समय से चल रहे अंतर राज्यीय सीमा विवादों और कोविड की स्थिति की जानकारी दी गई। पूर्वोत्तर के कई राज्यों के बीच अंतर राज्यीय सीमा विवाद हैं। असम और मिजोरम के बीच सीमा विवाद के चलते हाल में हिंसा हो चुकी है। पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि भी सामने आ रही है।

बाद में शाह, नागरिक समाज के लोगों से मुलाकात करेंगे।

आज शिलांग हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शाह का स्वागत किया। इसके बाद वह ‘नार्थ ईस्ट स्पेस एप्लिकेशन सेंटर’ (एनईएसएसी) की एक बैठक में शामिल हुए।

अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम के बाद शाह ने माविओंग में अंतर राज्यीय बस अड्डे और न्यू शिलांग टाउनशिप में क्रायोजेनिक प्लांट का उद्घाटन किया।

शाह का रविवार को सोहरा (पूर्ववर्ती चेरापूंजी) जाने का भी कार्यक्रम है जहां वह वृक्षारोपण परियोजना और जलापूर्ति परियोजना का उद्घाटन करेंगे। वह सोहरा में रामकृष्ण मिशन भी जा सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amit Shah's meeting with the Chief Ministers of Northeast states on the issue of border dispute continues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे