बीरभूम: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शासनकाल को अक्षम और भ्रष्टाचार में लिप्त बताते हुए बंगाल की जनता से कहा कि अगर आप हमें 2024 के लोकसभा चुनाव में 35 सांसद देते हैं तो हम आपको ऐसा मुख्यमंत्री देंगे, जो आपके विकास के लिए काम करेगा। दिल्ली को मिलाकर बंगाल में डबल इंजन की सरकार होगी और फिर बंगाल का पुराना वैभव वापस आ सकेगा।
गृह मंत्री शाह ने शुक्रवार को बंगाल के बीरभूम जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बंगाल के मतदाताओं से अपील की कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में वो भाजपा 35 से अधिक सीटें दिलाएं। शाह ने दावा करते हुए कहा, "अगर बंगाल के मतदाताओं ने ऐसा किया तो उन्हें 2025 की जरूरत नहीं होगा, उससे पहले ही ममता बनर्जी के भ्रष्ट सरकार का अंत हो जाएगा।"
जनसभा में मौजूद लोगों से खुद को कनेक्ट करते हुए अमित शाह ने लोगों से पूछा कि क्या वे आतंक, घुसपैठ और पशु-तस्करी से छुटकारा पाना चाहते हैं। जनता ने शाह के प्रश्न का जवाब 'हां' में दिया। उसके बाद उन्होंने कहा कि आज की तारीख में केवल भाजपा ही ऐसी पार्टी है, जो इन गंभीर मुद्दों से निपट सकती है।
भाजपा नेता अमित शाह ने बंगाल के पड़ोसी राज्य असम का उदाहरण देते हुए कहा कि पार्टी ने जिस तरह से असम में घुसपैठ और पशु तस्करी जैसे मामलों को सख्ती से निपटा, आज बंगाल में वैसे ही शासन की आवश्यकता है। इसलिए अगर यहां पर भी भाजपा की सरकार चुनी जाती है तो आम जनता को अत्याचार, बम विस्फोट से मुक्ति मिलेगी और रामनवमी के जुलूस पर कोई हमला करने की हिम्मत नहीं करेगा।
गृह मंत्री शाह ने कहा कि भाजपा कभी नहीं चाहती कि बंगाल में ममता बनर्जी का 'हिटलर जैसे शासन' चलता रहे लेकिन इसके लिए बंगाल की जनता को एक होना होगा और आने वाले लोकसभा चुनाव में कमल के फूल पर बटन दबाना होगा। ममता बनर्जी पर बेहद तीखा तंज कसते हुए अमित शाह ने कहा, "ममता दीदी आप सपना देख रही होंगी कि आप जब गद्दी से उतरें तो आपका भतीजा मुख्यमंत्री बने। मैं बीरभूम की धरती से कह रहा हूं कि बंगाल में अगला मुख्यमंत्री भाजपा का होगा।"
अपने भाषण के अंत में शाह ने कहा कि बंगाल के लोगों ने पिछले विधानसभा चुनाव में 38 फीसदी वोट के साथ 77 सीटें पार्टी की झोली में डाली थी। ठीक उसी तरह उन्हें लोकसभा की 42 सीटों में से कम से कम 35 सीटों पर भाजपा के सांसद जीताने होंगे। अगले साल होने वाले आम चुनाव में कमल को वोट दीजिए और नरेंद्र मोदी को फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाइये।