लाइव न्यूज़ :

अमित शाह ने बंगाल में जनता से कहा, "भाजपा को लोकसभा की 35 सीटें दीजिए, अगला मुख्यमंत्री हमसे लीजिए"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 14, 2023 19:38 IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बंगाल के मतदाताओं से अपील की कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में वो भाजपा को कम से कम 35 सीटें दें।

Open in App
ठळक मुद्देअमित शाह ने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के शासनकाल को अक्षम और भ्रष्टाचार में लिप्त बताया बंगाल की जनता से 2024 के लोकसभा चुनाव में 35 सांसद देगी है तो हम उसे उसका सीएम देंगेबंगाल में डबल इंजन की सरकार होगी और फिर बंगाल का पुराना वैभव वापस आ सकेगा

बीरभूम: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शासनकाल को अक्षम और भ्रष्टाचार में लिप्त बताते हुए बंगाल की जनता से कहा कि अगर आप हमें 2024 के लोकसभा चुनाव में 35 सांसद देते हैं तो हम आपको ऐसा मुख्यमंत्री देंगे, जो आपके विकास के लिए काम करेगा। दिल्ली को मिलाकर बंगाल में डबल इंजन की सरकार होगी और फिर बंगाल का पुराना वैभव वापस आ सकेगा।

गृह मंत्री शाह ने शुक्रवार को बंगाल के बीरभूम जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बंगाल के मतदाताओं से अपील की कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में वो भाजपा 35 से अधिक सीटें दिलाएं। शाह ने दावा करते हुए कहा, "अगर बंगाल के मतदाताओं ने ऐसा किया तो उन्हें 2025 की जरूरत नहीं होगा, उससे पहले ही ममता बनर्जी के भ्रष्ट सरकार का अंत हो जाएगा।"

जनसभा में मौजूद लोगों से खुद को कनेक्ट करते हुए अमित शाह ने लोगों से पूछा कि क्या वे आतंक, घुसपैठ और पशु-तस्करी से छुटकारा पाना चाहते हैं। जनता ने शाह के प्रश्न का जवाब 'हां' में दिया। उसके बाद उन्होंने कहा कि आज की तारीख में केवल भाजपा ही ऐसी पार्टी है, जो इन गंभीर मुद्दों से निपट सकती है।

भाजपा नेता अमित शाह ने बंगाल के पड़ोसी राज्य असम का उदाहरण देते हुए कहा कि पार्टी ने जिस तरह से असम में घुसपैठ और पशु तस्करी जैसे मामलों को सख्ती से निपटा, आज बंगाल में वैसे ही शासन की आवश्यकता है। इसलिए अगर यहां पर भी भाजपा की सरकार चुनी जाती है तो आम जनता को अत्याचार, बम विस्फोट से मुक्ति मिलेगी और रामनवमी के जुलूस पर कोई हमला करने की हिम्मत नहीं करेगा।

गृह मंत्री शाह ने कहा कि भाजपा कभी नहीं चाहती कि बंगाल में ममता बनर्जी का 'हिटलर जैसे शासन' चलता रहे लेकिन इसके लिए बंगाल की जनता को एक होना होगा और आने वाले लोकसभा चुनाव में कमल के फूल पर बटन दबाना होगा। ममता बनर्जी पर बेहद तीखा तंज कसते हुए अमित शाह ने कहा, "ममता दीदी आप सपना देख रही होंगी कि आप जब गद्दी से उतरें तो आपका भतीजा मुख्यमंत्री बने। मैं बीरभूम की धरती से कह रहा हूं कि बंगाल में अगला मुख्यमंत्री भाजपा का होगा।"

अपने भाषण के अंत में शाह ने कहा कि बंगाल के लोगों ने पिछले विधानसभा चुनाव में 38 फीसदी वोट के साथ 77 सीटें पार्टी की झोली में डाली थी। ठीक उसी तरह उन्हें लोकसभा की  42 सीटों में से कम से कम 35 सीटों पर भाजपा के सांसद जीताने होंगे। अगले साल होने वाले आम चुनाव में कमल को वोट दीजिए और नरेंद्र मोदी को फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाइये।

टॅग्स :अमित शाहपश्चिम बंगालBJPममता बनर्जीMamata West Bengal
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटपुडुचेरी ने बंगाल को 96 पर किया आउट, मोहम्मद शमी को जमकर कूटा, 24 गेंद में 34 रन, 81 से हार

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत