लाइव न्यूज़ :

अमित शाह को यूपी में इस सीट से लड़ना चाहिए लोकसभा चुनाव, फेल हो जाएगा सपा-बसपा गठबंधन और प्रियंका गांधी का दांव!

By विकास कुमार | Updated: January 29, 2019 19:49 IST

अमित शाह के इस सीट से चुनाव लड़ने पर कार्यकर्ताओं में हिंदूत्व और राष्ट्रवाद के जोश का संचार होगा और क्षेत्रीय नेताओं का भी मनोबल ऊपर होगा. राजनीतिक चुनौतियां सभी पार्टियों के सामने हैं लेकिन इस बार के चुनाव में वही पार्टी बाजी मारेगी जो अंतिम बॉल पर छक्का मारने की काबिलियत रखता हो.

Open in App

उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन से पहले ही हताश बीजेपी को उस समय एक और बड़ा झटका लगा जब प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश का कमान सौंप दिया गया. सामने से प्रियंका के राजनीतिक अस्तित्व को भले ही खारिज कर दिया गया हो लेकिन गांधी परिवार के एक और चर्चित सदस्य के राजनीतिक में उतरने के एलान के बाद भाजपा के नेता और कार्यकर्ता आतंकित हो चुके हैं. संगठन में डर बैठ हो चुका है और क्योंकि यूपी में बीजेपी के खिलाफ खेमेबंदी सफलतापूर्वक फ्लोर पर लांच हो गई है. 

ऐसे तमाम सीट पर बीजेपी के बड़े नेताओं के चुनाव हारने की बातें होने लगी हैं, जिनमें मनोज सिन्हा और महेंद्र नाथ पाण्डेय का भी नाम शामिल है. उत्तर प्रदेश की राजनीति में हमेशा से बड़े नेताओं की स्वीकार्यता रही है. मायावती और अखिलेश के गठबंधन के बाद इसीलिए कांग्रेस ने प्रियंका को मैदान में उतारा. तो क्या इस बार बीजेपी को भी कांग्रेस के राजनीतिक ब्रह्मास्त्र के काट के लिए ब्रह्मानंद की मदद लेनी चाहिए. 

अमित शाह और गोरखपुर 

नरेन्द्र मोदी बनारस से ही चुनाव लड़ेंगे. लेकिन कांग्रेस ने जिस तरह से प्रियंका गांधी को पूर्वांचल का कमान सौंपा है, उसको देखते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को योगी आदित्यनाथ के पूर्व संसदीय क्षेत्र गोरखपुर से चुनाव लड़ना चाहिए. अमित शाह की छवि भी एक हिन्दुत्ववादी और राष्ट्रवादी नेता की है, मठ की राजनीति और दशकों से योगी आदित्यनाथ और उनके गुरु के संसदीय क्षेत्र होने के कारण इस सीट का राजनीतिक मिजाज भी हिंदूवादी ही है.

प्रियंका का पूर्वांचल प्रेम 

योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद इस सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा की हार हुई थी जिसे योगी के लिए बड़ा झटका माना गया था. लेकिन ऐसा कहा गया था कि अपने मनपसंद उम्मीदवार के नहीं होने के कारण योगी ने चुनाव में ढील दे दी. अमित शाह और योगी आदित्यनाथ के राजनीतिक संबंध बहुत अच्छे माने जाते हैं. प्रदेश में मुख्यमंत्री पद की रेस में जब मनोज सिन्हा का नाम आगे चल रहा था तो योगी को राजनीतिक शरण देने वाले अमित शाह ही थे. 

हिंदूत्व की प्रयोगशाला 

गोरखपुर से अमित शाह के चुनाव लड़ने के एलान के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं में व्याप्त डर पल भर में छू मंतर में हो जाएगी. कार्यकर्ताओं में हिंदूत्व और राष्ट्रवाद के जोश का संचार होगा और क्षेत्रीय नेताओं का भी मनोबल ऊपर होगा. कांग्रेस के कार्यकर्ता ये मांग कर रहे हैं कि प्रियंका गांधी को गोरखपुर या बनारस से चुनाव लड़ाया जाना चाहिए. अगर अमित शाह गोरखपुर से मोर्चा सँभालते हैं तो प्रियंका गांधी पूर्वांचल से चुनाव लड़ने का जोखिम नहीं उठा सकतीं. गोरखपुर सीट अभी निषाद पार्टी के पास है, लेकिन जब मठ से योगी आदित्यनाथ की हुंकार बाहर आएगी तो गोरखपुर के रास्ते बीजेपी पूरे पूर्वांचल में क्लीन स्वीप कर सकती है. 

जिस तरह से बीजेपी के खिलाफ तमाम सर्वे में माहौल बनाये जा रहे हैं, हकीकत में वैसी स्थितियां अभी आई नहीं हैं. लेकिन जल्द ही अमित शाह और नरेन्द्र मोदी ने खुद कमान अपने हांथ में नहीं ली तो स्थितियां बिगड़ सकती हैं. मोदी को फिर से लोक कल्याण मार्ग भेजने के लिए उत्तर प्रदेश को फतह करना जरूरी है. राजनीतिक चुनौतियां सभी पार्टियों के सामने हैं लेकिन इस बार के चुनाव में वही पार्टी बाजी मारेगी जो अंतिम बॉल पर छक्का मारने की काबिलियत रखता हो. 

टॅग्स :लोकसभा चुनावअमित शाहनरेंद्र मोदीगोरखपुरयोगी आदित्यनाथप्रियंका गांधीमहागठबंधनअखिलेश यादवमायावती
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारत अधिक खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट