मतदाता सूची तैयार होते ही जम्मू-कश्मीर में पूरी पारदर्शिता संग कराए जाएंगे चुनाव: अमित शाह

By मनाली रस्तोगी | Published: October 5, 2022 05:40 PM2022-10-05T17:40:10+5:302022-10-05T17:41:16+5:30

अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के अपने तीन दिवसीय दौरे के आखिरी दिन बारामूला में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे ही मतदाता सूची तैयार करने का काम पूरा होगा, जम्मू-कश्मीर में चुनाव पूरी पारदर्शिता के साथ होंगे।

Amit Shah Says Elections to be held in Jammu Kashmir after voters’ list compilation | मतदाता सूची तैयार होते ही जम्मू-कश्मीर में पूरी पारदर्शिता संग कराए जाएंगे चुनाव: अमित शाह

(फोटो क्रेडिट- ANI)

Highlightsकेंद्र शासित राज्य में 5 अगस्त 2019 को आर्टिकल 370 और 35ए को खत्म कर दिया गया था।केंद्र ने क्षेत्र का विशेष दर्जा खत्म करते हुए कहा था कि जम्मू-कश्मीर को उचित समय पर राज्य का दर्जा दिया जाएगा और चुनाव परिसीमन के बाद होंगे।अमित शाह ने कहा कि मतदाता सूची तैयार करने का काम पूरा होते ही जम्मू-कश्मीर में पूरी पारदर्शिता के साथ चुनाव कराए जाएंगे।

बारामूला: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि जैसे ही मतदाता सूची तैयार करने का काम पूरा होगा, जम्मू-कश्मीर में चुनाव पूरी पारदर्शिता के साथ होंगे। शाह ने कहा कि क्षेत्र में जिस तरह से परिसीमन किया गया है, उसमें जनता की पसंद के प्रतिनिधि चुने जाएंगे। शाह ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "मतदाता सूची तैयार करने का काम पूरा होते ही जम्मू-कश्मीर में पूरी पारदर्शिता के साथ चुनाव कराए जाएंगे।"

उन्होंने कहा, "पहले परिसीमन इस तरह से किया जाता था कि केवल तीन परिवारों के प्रतिनिधि चुने जाते, चाहे आप कुछ भी करें। चुनाव आयोग ने जो परिसीमन किया है, आपके अपने प्रतिनिधि चुनाव जीतेंगे और शासन करेंगे।" बता दें कि केंद्र शासित राज्य में 5 अगस्त 2019 को आर्टिकल 370 और 35ए को खत्म कर दिया गया था। केंद्र ने क्षेत्र का विशेष दर्जा खत्म करते हुए कहा था कि जम्मू-कश्मीर को उचित समय पर राज्य का दर्जा दिया जाएगा और चुनाव परिसीमन के बाद होंगे।

वहीं, इससे पहले आज शाह ने श्रीनगर में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे, जिनमें जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह, सेना, अर्धसैनिक बलों, राज्य पुलिस और नागरिक प्रशासन के शीर्ष अधिकारी शामिल थे। मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह ने कटरा में श्री माता वैष्णो देवी मंदिर का दौरा किया जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। मोदी सरकार 2.0 में गृह मंत्री नियुक्त किए जाने के बाद शाह की पवित्र मंदिर की यह पहली यात्रा थी। 

Web Title: Amit Shah Says Elections to be held in Jammu Kashmir after voters’ list compilation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे