मोदी की राजनीतिक इच्छाशक्ति के कारण पाकिस्तान आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने को मजबूर: अमित शाह

By भाषा | Published: March 6, 2019 11:19 PM2019-03-06T23:19:14+5:302019-03-06T23:19:14+5:30

भाजपा प्रमुख अमित शाह ने कहा कि हवाई हमला करके पीएम नरेन्द्र मोदी ने दुनिया में भारत का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि पहले केवल अमेरिका और इजराइल को ही अपने सैनिकों की मौत का बदला लेने के लिए जाना जाता था, अब मोदी ने हवाई हमला कर भारत का नाम भी उसमें शामिल कर दिया है। 

Amit shah says due tp pm modi pakisatn forced to take action against terrorism JEM | मोदी की राजनीतिक इच्छाशक्ति के कारण पाकिस्तान आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने को मजबूर: अमित शाह

मोदी की राजनीतिक इच्छाशक्ति के कारण पाकिस्तान आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने को मजबूर: अमित शाह

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने को मजबूर हुआ है क्योंकि अब उसे अहसास हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाबी कार्रवाई के लिए भारतीय सुरक्षा बलों को खुली छूट दे दी है । 

निजामाबाद क्षेत्र के अंतर्गत पांच लोकसभा क्षेत्रों के भाजपा के पदाधिकारियों की एक बैठक में उन्होंने कहा कि पूर्व की संप्रग सरकार में भारतीय सैनिकों के सिर काटे गए लेकिन इस तरह के बर्बर कृत्य का कोई जवाब नहीं दिया गया। शाह ने कहा कि उरी आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक के साथ जवाब दिया । इसी तरह पुलवामा की घटना के बाद भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में आतंकी कैंपों पर हवाई हमले किये।

भाजपा प्रमुख ने कहा, ‘‘हमारे वायु सैनिकों ने तीन आतंकी कैंपों पर हवाई हमले किये और उन्हें तबाह कर दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज पाकिस्तान को पहली बार अहसास हुआ है कि आतंकवाद काम नहीं करेगा...वे गिरफ्तारी करने और (आतंकवाद) इसे रोकने को मजबूर हैं...हमारे नेता नरेंद्र मोदी की राजनीतिक इच्छाशक्ति के कारण ऐसा हुआ है।’’ 

पाकिस्तान को पता है कि भारत उसकी हर कार्रवाई का जवाब देगा: अमित शाह

शाह ने कहा कि पाकिस्तान को पता है कि भारत उसकी हर कार्रवाई का जवाब देगा । उन्होंने कहा कि मोदी ने रक्षा बलों को पूरी स्वतंत्रता दे दी है। एक गोली उधर से आयी तो इधर से गोले से जवाब दिया जाएगा। ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बसपा प्रमुख मायावती, तेदेपा सुप्रीमो और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू जैसे नेताओं को शर्मसार होना चाहिए कि वे जवानों के शौर्य पर सवाल कर रहे हैं और (हवाई हमले के) सबूत मांग रहे हैं।

भाजपा प्रमुख ने कहा, ‘‘पाकिस्तान सबूत के लिए कह नहीं रहा, चंद्रबाबू आप प्रमाण के लिए पूछ रहे । शर्मसार कर दिया।’’ राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में देश के साथ खड़े होने की बजाए कांग्रेस अध्यक्ष सबूत मांग रहे हैं।

शाह ने कहा, ‘‘आप देखिए पाकिस्तानी मीडिया और महागठबंधन के एक नेता का बयान एक ही तरह का है । कई बार, मुझे समझ नहीं आता कि वह बोल रहे हैं या पाकिस्तानी मीडिया बोल रहा है या राहुल बाबा जो कह रहे हैं वही पाकिस्तानी मीडिया कहता है।’’ 

भाजपा प्रमुख ने कहा कि हवाई हमला करके मोदी ने दुनिया में भारत का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि पहले केवल अमेरिका और इजराइल को ही अपने सैनिकों की मौत का बदला लेने के लिए जाना जाता था, अब मोदी ने हवाई हमला कर भारत का नाम भी उसमें शामिल कर दिया है । 

Web Title: Amit shah says due tp pm modi pakisatn forced to take action against terrorism JEM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे